[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डॉ. मोहम्मद पठान की आयुर्वेदिक दवाई बनी चर्चा का विषय, दिल्ली में बॉलीवुड स्टार के हाथों मिला अवॉर्ड


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

डॉ. मोहम्मद पठान की आयुर्वेदिक दवाई बनी चर्चा का विषय, दिल्ली में बॉलीवुड स्टार के हाथों मिला अवॉर्ड

डॉ. मोहम्मद पठान की आयुर्वेदिक दवाई बनी चर्चा का विषय, दिल्ली में बॉलीवुड स्टार के हाथों मिला अवॉर्ड

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : शोयब अली खान

फतेहपुर : मोहल्ला तेलियान मे डॉक्टर मोहम्मद पठान द्वारा बनाई गई आयुर्वेदिक दवाई के लिए दिल्ली में उनको बॉलीवुड स्टार आफताब हाथों से अवार्ड मिला था उसके लिए डॉक्टर साहब के फतेहपुर लौटेने पर मोहल्ले वासियो ने उनका माल्यार्पण कर उनका मान सम्मान कियागया इस सम्मान समारोह मे केटीसी फाउंडेशन के चेयरमेन राज खान ओर फतेहपुर विधायक हाकम अली खान मुख्य अतिथि रहे, इसके अलावा फतेहपुर सभापति मुस्ताक नज़मी पार्षद छोटेलाल महिचा, धर्मेंद्र महिचा, आज़म खोकर, जाकिर फारुकी, आरिफ़ पठान, अब्दुल कादिर रोलसाहबर, रमजान दूंगा, शाहिद कायथ, एडवोकेट अब्दुल सत्तार, आरिफ़ अली समाज़सेवी,एडवोकेट, अब्दुल जब्बार, एडवोकेट दिनेश,अकरम पठान, शकील फ़राज़ आदि मौजूद रहे ।

Related Articles