बाबलै कठै प्रणाली रे छुट्टगी पढ़ाई रे, खांसोली में वार्षिकोत्सव समारोह सम्पन
बाबलै कठै प्रणाली रे छुट्टगी पढ़ाई रे, खांसोली में वार्षिकोत्सव समारोह सम्पन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चुरु : जिला मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम खांसोली में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राजकीय विद्यालय के सभागार में प्राचार्य गीता भाटिया की अध्यक्षता में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया। प्राचार्य ने आगंतुकों का स्वागत भाषण से सम्मान करते हुए कहा कि मेरा स्वप्न है कि शैक्षणिक स्तर पर आप सभी स्टाफ व भामाशाह का सहयोग मिलता रहेगा तो शाला को राज्य के मानचित्र पर लाने का है और बच्चों को मताधिकार दिवस का भी संकल्प दिलाया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य स्तरीय मोटिवेशनर एडवोकेट रामेश्वर प्रजापति रामसरा ने अपने सम्बोधन की शुरुआत बाबलै कठै परणाई रे छूटेगी पढ़ाई रे, नौकरानी समझै, समझै पराई रे, बालिका शिक्षा प्रेरणा की स्वरचित कविता से की। उन्होंने बच्चों से प्रातः जल्दी उठकर पढ़ने और तीन घन्टे घर पर पढ़कर आने के साथ ही बारह गुणा पढ़ाई व संस्कारित शिक्षा की चर्चा करते हुए शाला के नवाचार की प्रशंसा की। कार्यक्रम में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में चयनित शिक्षक शिव कुमार शर्मा को भामाशाह के रूप में सम्मानित किया। उन्होंने सम्मारोह में प्राप्त इक्यावन सौ रुपए शाला में भेंट किए। शाला में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही विज्ञान संकाय के अध्यापक धर्मेन्द्र सोलंकी, विकास पुनीया, अशोक शर्मा ने बने प्रतिशत नम्बर लाने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को इक्यावन सौ रुपए से सम्मानित की घोषणा की। कला संकाय के अध्यापक भंवरलाल द्वारा टोपर विद्यार्थी को ग्यारह सौ रुपए नगद से सम्मानित करने की आगामी पन्द्रह अगस्त को देने की घोषणा की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अस एम सी के अध्यक्ष सत्यनारायण दर्जी, भामाशाह किशनलाल खरिंटा, विजय कुमार बुडानिया, उपसरपंच प्यारे लाल दैया, भंवर सिंह, फुलचंद किरोड़ीया, राकेश प्रजापत बतौर अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम में सुमन,सरोज,सुधा, ताराचंद, रणजीत, कन्हैयालाल, मुकेश, सुमित्रा, लतिका, विक्रम, कमलेश, ताराचंद, अनिल, जुगल, गोविंद, बलवान आदि ने सहभागिता दी। कार्यक्रम का संचालन रणबीर सिंह धींनवाल ने किया।