[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

संविधान गौरव अभियान की नुक्कड़ बैठक संपन्न


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

संविधान गौरव अभियान की नुक्कड़ बैठक संपन्न

भाजपा ने डा अंबेडकर की विरासत को सम्मानित करने के लिए हर संभव प्रयास किए- सरजीत चौधरी; बाबासाहेब ने न्याय ,समानता और सशक्तिकरण पर आधारित एक आदर्श राष्ट्र की परिकल्पना की - शर्मा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : भारतीय जनता पार्टी के संविधान गौरव अभियान के तहत शहर के दो नम्बर रोड स्थित वाल्मीकि बस्ती में आयोजित नुक्कड़ बैठक में बोलते हुए मुख्य वक्ता कार्यक्रम के जिला संयोजक जिला महामंत्री सरजीत चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर को कभी भी सम्मान नहीं दिया ।भाजपा ने डा अंबेडकर की विरासत को सम्मानित करने के लिए हर संभव प्रयास किए। सन् 1990 में भाजपा सरकार ने ही बाबा साहेब के चित्र को संसद में स्थापित किया, उससे पहले लगातार कांग्रेस सरकार रही लेकिन कभी सम्मान नहीं किया उनके व उनके विचारों का विरोध करते रहे । बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष एव जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा ने कहा कि बाबासाहेब ने न्याय, समानता और सशक्तिकरण पर आधारित एक आदर्श राष्ट्र की परिकल्पना की। उनके विचारों ने दलित और पिछड़े समाज को नई दिशा दी ।कांग्रेस ने हर कदम पर उनका विरोध किया जबकि भाजपा ने बाबा साहेब को भारत रत्न से सम्मानित किया । कार्यक्रम के विधानसभा संयोजक ललित जोशी ने भी अपने विचार व्यक्त किए । संचालन नगर महामंत्री विजेंद्र हतवाल ने किया।

इस अवसर पर ख्यालीराम कुमावत, ओमप्रकाश चांवरिया, गणेश नारायण डुलगच, बूथ अध्यक्ष बिनोद चांवरिया, संतोष सारवांन, कानू राम सारवांन, छोटेलाल ठेकेदार, मुकेश चांवरिया, धर्मेंद्र चांवरिया, लक्ष्मीकांत डुलगच, अनिल चांवरिया, अमित डुलगच, सुंदर चांवरिया, सिकंदर, राधेश्याम, सत्यनारायण राणा, नंदलाल सारवांन, मोनू, जीवन चाँवरिया, रणजीत चांवरिया, कन्हैयालाल चाँवरिया, माणक चंद ठेकेदार, आदित्य डुलगच, शिवा चांवरिया, राहुल हटवाल सहित बड़ी संख्या में मौहल्लेवासी उपस्थित रहे ।

Related Articles