“पूर्व प्रधान बृजलाल सीगड़ा के बताए आदर्शों व सदमार्गो पर चलने का लिया संकल्प”
"पूर्व प्रधान बृजलाल सीगड़ा के बताए आदर्शों व सदमार्गो पर चलने का लिया संकल्प"

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : पंचायत समिति के पूर्व प्रधान व समाजसेवी बृजलाल सीगड़ा की पुण्यतिथि बुधवार को उनके पैतृक गांव सीगड़ा में उनके स्मारक स्थल पर मनाई गई। पूर्व उपसभापति वीरेन्द्र डारा, तहसीलदार सन्नी भाम्बू,मण्डावा भाजपा मण्डल अध्यक्ष मोहन सैनी, रेसला के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष प्रमेन्द्र कुल्हार, मण्डावा कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष सलीम सीगड़ी, पूर्व अ.पु.अ. विनोद कालेर, पार्षद संदीप शर्मा, राकेश झाझड़िया, सरपंच राकेश मोडसरा, बाबूलाल सैनी मण्डावा, प्यारेलाल तेतरवाल व भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुशीला सीगड़ा के आतिथ्य में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सीगड़ा ग्राम पंचायत के अलावा आस-पास के गांवो के बड़ी संख्या में महिला पुरुष व विभिन्न जनप्रतिनिधियो ने सीगड़ा की आदमकद प्रतिभा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके बताए आदर्शों व सदमार्गो को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। उनके साथी रहे मोटाराम चौधरी ने सीगड़ा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सामाजिक कुरीतियों के विरोध में उनके द्वारा निभाई गई भूमिका तथा उनके राजनीतिक सफर व समाजसेवा से जुड़े संस्मरण सुनाए।
इस अवसर पर सरपंच सविता सीगड़ा, पूर्व पस सदस्य दयानन्द मीणा, जीएसएस अध्यक्ष नारायण कुमावत, रेखाराम, सत्यनारायण शर्मा, किशनलाल, कजोड़मल तेतरवाल, नन्दलाल सिहाग, महेन्द्र मोडसरा, चिरंजीलाल मेघवाल, गिरधारी खीचड, रेखाराम झाझडिया, रणजीत खीचड़, विजयसिंह पूनियां, बृजलाल झाझड़िया, ओमप्रकाश सैनी, रणजीत तेतरवाल, महीपाल भाम्बू, महावीर सानेल, मांगीलाल भूरिया, बद्रीप्रकाश सानेल, विद्याधर तेतरवाल, भगवान सिंह पूनियां, राजेश खीचड़, भानीराम झाझड़िया, महावीर जांगीड, अम्मीलाल सानेल, मामचन्द्र महला, बृजलाल तेतरवाल, अलादीन खां सीगड़ी, मोहनलाल, कमलेश मीणा, शंकर पंवार, अमीचन्द, रामकुमार, सुरेन्द्र नाई, आबिद अली, मंगलचन्द, डा. सन्दीप कड़वासरा, सुमित खेदड़, अनिल ठेकेदार, मनोज झाझड़िया, नेशनल फर्नीचर के प्रो. अंकित जाखड़, जितेन्द्र भामू, सुभाष सीगड़ा, मुमताज सिक्का, रामस्वरूप दड़िया, विमल स्वामी, चंदगीराम मेघवाल, दीपक शर्मा, रणवीर मारिगसर, दीपेन्द्र बुडानियां सहित अनेक ग्रामीणजन व महिलाएं उपस्थित थे। अंत में बृजलाल सीगड़ा स्मारक संस्थान के संरक्षक महेश सीगड़ा ने सभी का आभार व्यक्त किया।