[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ढाणी बाढान को अलग पंचायत बनाने की मांग:ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, ढाई हजार करीब है आबादी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ढाणी बाढान को अलग पंचायत बनाने की मांग:ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, ढाई हजार करीब है आबादी

ढाणी बाढान को अलग पंचायत बनाने की मांग:ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, ढाई हजार करीब है आबादी

खेतड़ी : खेतड़ी स्थित ढाणी बाढान के ग्रामीणों ने अलग पंचायत की मांग को लेकर मंगलवार को तहसीलदार के माध्यम से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। वर्तमान में मानोता जाटान पंचायत के अधीन आने वाले इस गांव की आबादी करीब ढाई हजार है।

ग्रामीणों ने बताया कि उनका गांव प्रशासनिक दृष्टि से दो अलग-अलग क्षेत्रों में बंटा हुआ है। जहां पंचायत मुख्यालय मानोता जाटान का पटवार मंडल लोयल गुढ़ा तहसील में है, वहीं ढाणी बाढ़ान खेतड़ी तहसील के जसरापुर पटवार मंडल के अधीन आता है। गांव की अधिकतर कृषि भूमि जसरापुर और देवता गांवों की राजस्व सीमा में आती है।

गांव की एक विशेष पहचान यह भी है कि यहां के अधिकांश लोग सेना और सशस्त्र बलों में सेवारत हैं या पूर्व सैनिक हैं। गांव ने देश की सेवा में पांच वीर सपूत भी खोए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मानोता जाटान पंचायत मुख्यालय दूर होने के कारण उन्हें छोटे-छोटे कामों के लिए भी वहां जाना पड़ता है, जिससे काफी असुविधा होती है। तहसीलदार सुनील कुमार को दिए गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने राज्य सरकार से आगामी पंचायत पुनर्गठन में ढाणी बाढान को अलग पंचायत बनाने की मांग की है।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर पूर्व सरपंच नरेंद्र सिंह शीशराम, हरिसिंह, राजेश सिंह, राजेंद्र सिंह, नेपाल सिंह, जितेंद्र सिंह, प्रवीण सिंह, तनुज सिंह, सुरेंद्र सिंह, संभल सिंह, राजपाल सिंह, सुरेश,अभय सिंह, राजकुमार सिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles