[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी में कॉलेज को क्रमोन्नत करने की मांग:बोले-प्राइवेट कॉलेज या सीकर जाने की मजबूरी, 4 साल से नहीं हुआ विकास


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी में कॉलेज को क्रमोन्नत करने की मांग:बोले-प्राइवेट कॉलेज या सीकर जाने की मजबूरी, 4 साल से नहीं हुआ विकास

उदयपुरवाटी में कॉलेज को क्रमोन्नत करने की मांग:बोले-प्राइवेट कॉलेज या सीकर जाने की मजबूरी, 4 साल से नहीं हुआ विकास

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी के सरकारी कॉलेज के छात्रों ने आयुक्तालय को प्रिंसिपल के माध्यम से ज्ञापन सौंपकर महत्वपूर्ण मांग रखी है। छात्रों का कहना है कि कॉलेज की स्थापना के चार वर्ष बीत जाने के बाद भी इसे पोस्ट ग्रेजुएट स्तर तक उन्नत नहीं किया गया है।

स्थानीय छात्रों के सामने बड़ी समस्या यह है कि पीजी की पढ़ाई के लिए उन्हें या तो महंगे प्राइवेट कॉलेजों में दाखिला लेना पड़ता है या फिर सीकर जाना पड़ता है। अधिकांश छात्र आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से हैं और वे निजी कॉलेजों की उच्च फीस का बोझ नहीं उठा सकते।

छात्रों ने बताया कि वे इस मांग को लेकर पहले भी कई बार अधिकारियों को ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ज्ञापन देने वाले छात्रों में नवीन ककराना, अनिशा, अशोक नायक, नीलम कंवर, अनिता, अनामिका, काजू, राहुल वर्मा और शुभम सहित कई छात्र शामिल थे। उनका कहना है कि कॉलेज का पीजी स्तर तक उन्नयन होने से क्षेत्र के सैकड़ों छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए बेहतर अवसर मिलेंगे।

Related Articles