नरहड़ दरगाह में पीर बाबा का 756वां उर्स 26 से:तीन दिवसीय आयोजन में देशभर से जुटेंगे श्रद्धालु, प्रशासन ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
नरहड़ दरगाह में पीर बाबा का 756वां उर्स 26 से:तीन दिवसीय आयोजन में देशभर से जुटेंगे श्रद्धालु, प्रशासन ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

नरहड़ : नरहड़ दरगाह में हजरत हाजिब शकरबार शाह का 756वां वार्षिक उर्स 26 जनवरी से शुरू होगा। इस उर्स में देशभर से जायरीन पहुंचेंगे। प्रशासन ने आज उर्स को लेकर दरगाह में व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। उपखण्ड अधिकारी हवाई सिंह यादव ने पार्किंग व ज्यादा भीड़भाड़ वाली जगह पर प्रशासनिक व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के लिए दिशा-निर्देश दिए।

नरहड़ दरगाह में रविवार, 26 जनवरी को उर्स की शुरुआत 25 रजब शाम 4 बजे रस्म-ए-गिलाफ, कुरआनख्वानी व फातेहा के साथ होगी। उर्स के दूसरे दिन सोमवार, 27 जनवरी को मुताबिक 26 रजब सुबह 8 बजे रस्म-ए-गुस्ल मजार शरीफ हजरत हाजिब शकरबार शाह, रस्म-ए-फातेहा व कुल के छीटें के साथ पीर बाबा का मुख्य उर्स रहेगा। जिसमें असर की नमाज के बाद गुसल के छींटे लगेंगे, कुरान ख्वानी होगी और देश भर से आए फनकार बाबा को कव्वाली नजर करेंगे साथ ही इस दौरान जायरीनों की दुआओं का दौर भी जारी रहेगा।
दरगाह सेवा फाउंडेशन द्वारा सोमवार को उर्स पर आने वाले जायरीनों के लिए विशाल लंगर-भंडारे व फातेहा की व्यवस्था की गई है। फाउंडेशन द्वारा दरगाह में फूलों से विशेष सजावट भी की जाएगी। मंगलवार 28 जनवरी को मुताबिक 27 रजब सुबह 11 बजे हजरत धरसुवाले बाबा की फातेहा व कुल के छींटें की रस्म के साथ ही उर्स का समापन हो जाएगा। सचिव उस्मान पठान ने बताया कि जायरीनों को होने वाली तमाम असुविधाओं के मद्देनजर इंतजामिया कमेटी की ओर से पर्याप्त बन्दोबस्त किए गए हैं। चिकित्सा सुविधा की भी व्यवस्था की गई है।
उर्स पर व्यवस्था को लेकर हुई बैठक में तहसीलदार कमलदीप पुनिया, नायब तहसीलदार राजकुमार सिहाग, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कैलाश सिंह कविया, सहायक विकास अधिकारी अमीलाल,खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. तेजपाल, एएसआई कमलदीप चौधरी, वरिष्ठ खादिम हाजी अजीज खान पठान, सचिव उस्मान अली, करीम पीरजी, रफीक पीरजी, पूर्व सचिव शमीम पठान सहायक मैनेजर कल्लू पीरजी, सामाजिक कार्यकर्ता सुमेर सिंह रणवा, पियूष चतुर्वेदी, ग्राम विकास अधिकारी नरेंद्र भास्कर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।