[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पायलट बोले-जिले कैंसिल क्यों किए, विधानसभा में पूछेंगे सवाल:BJP में कई पावर सेंटर बन चुके, विधायक दर-दर भटक रहे हैं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरटॉप न्यूज़पालीराजस्थानराज्य

पायलट बोले-जिले कैंसिल क्यों किए, विधानसभा में पूछेंगे सवाल:BJP में कई पावर सेंटर बन चुके, विधायक दर-दर भटक रहे हैं

पायलट बोले-जिले कैंसिल क्यों किए, विधानसभा में पूछेंगे सवाल:BJP में कई पावर सेंटर बन चुके, विधायक दर-दर भटक रहे हैं

पाली/उदयपुर : राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और टोंक से कांग्रेस विधायक सचिन पायलट ने जिले और संभाग रद्द करने के मुद्दे को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला। कहा- भाजपा से विधानसभा में पूछेंगे कि किस आधार पर जिले-संभाग निरस्त किए हैं। वे सोमवार को पाली और उदयपुर जिलों के दौरे पर रहे।

सोमवार को सचिन पायलट राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के मुंडारा (बाली, पाली) स्थित आवास पर पहुंचे। ओटाराम देवासी की माताजी के निधन पर शोक प्रकट किया और परिवार को सांत्वना दी। पाली में पत्रकारों से रूबरू होते हुए पायलट ने कहा- बीजेपी के राज में युवा, किसान सब परेशान हैं। रोजगार के नाम युवाओं से छलावा किया जा रहा है। सबसे बड़ी समस्या शिक्षित युवाओं के सामने है। उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा। शिक्षित बेरोजगारी चरम पर है। भाजपा देश की जनता को भ्रमित कर रही है। इससे पहले पाली के देसूरी पहुंचने पर सचिन पायलट का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।

पाली जिले के मुंडारा गांव में मंत्री ओटाराम देवासी की माता के निधन पर शोक व्यक्त करने पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट पहुंचे।
पाली जिले के मुंडारा गांव में मंत्री ओटाराम देवासी की माता के निधन पर शोक व्यक्त करने पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट पहुंचे।

विधानसभा में पूछेंगे- किस आधार पर जिले-संभाग निरस्त किए

सचिन पायलट ने कहा- भाजपा सरकार ने बिना सोचे समझे जिलों और संभाग को निरस्त कर दिया। विधानसभा में उनसे पूछेंगे कि किस आधार पर कांग्रेस राज में बने जिले और संभाग रद्द किए गए हैं। भाजपा सरकार का यह फैसला गलता है। एक साल बाद ऐसा क्या बदल गया कि सरकार को यह फैसला लेना पड़ा। सरकार ने न तो कोई भौगोलिक मापदंड तय किए औ न कोई पारदर्शी आधार बनाया। अगर सरकार के पास कोई स्पष्ट मापदंड होते, तो इस विषय पर चर्चा की जा सकती थी। मनमाने तरीके से लिए गए इस फैसले पर सरकार से जवाब मांगेंगे।

पायलट का काफिला पाली के देसूरी, घाणेराव, सादड़ी, मुंडारा, बाली, फालना, सांडेराव, पोमावा, सुमेरपुर होते हुए सिरोही पहुंचा। रास्ते में जगह-जगह उनका स्वागत किया गया।

उदयपुर, पाली, राजससमंद के दौरे पर रास्ते में जगह-जगह पायलट का स्वागत किया गया।
उदयपुर, पाली, राजससमंद के दौरे पर रास्ते में जगह-जगह पायलट का स्वागत किया गया।

उदयपुर में कहा- राजस्थान सरकार में बहुत सारे पावर सेंटर

उदयपुर में पायलट ने कहा- राजस्थान सरकार ने इंग्लिश स्कूल बंद कर दिए, जिले खत्म कर दिए। ये फैसले नकारात्मक हैं। प्रदेश में अफसरशाही हावी है। सरकार में बहुत सारे पावर सेंटर बने हुए हैं। सत्ता दल के विधायक दर-दर भटक रहे हैं। सरकार की जवाबदेही तय हो, इसके लिए हम विधानसभा में अपनी बात रखेंगे।

सरकार को पारदर्शिता से अपनी बात रखनी चाहिए। सदन में हर विषय पर चर्चा हो। सरकार जवाब दे, हम हमेशा सदन चलाने के पक्ष में हैं।

उन्होंने कहा- पार्टी ने मुझे छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी दे रखी है। राजस्थान के साथ मेरा संबंध अटूट है। यहां के कार्यकर्ताओं और जनता के प्रति हमारे दिल में जो जगह है, उसे कोई कम नहीं कर सकता है। आज हम विपक्ष में हैं लेकिन कार्यकर्ताओं को जहां जरूरत होती है वहां हम जाते हैं। एक परिवार के रूप में हम काम कर रहे हैं, यही हमारी ताकत है। हमें सत्ता में भी काम करने का मौका मिला और विपक्ष में भी। प्रदेश के लोग, कार्यकर्ता और राजस्थान की मिट्‌टी से मेरा संबंध ही मेरी उपलब्धि है।

उदयपुर एयरपोर्ट पर समर्थकों ने पायलट का जोरदार स्वागत किया।
उदयपुर एयरपोर्ट पर समर्थकों ने पायलट का जोरदार स्वागत किया।

दिल्ली चुनाव पर बोले- दिल्ली की जनता पिस रही

दिल्ली चुनाव को लेकर पायलट बोले- दिल्ली में आम आदमी पार्टी को जनता ने कई मौके दिए। पिछले 10-12 साल से केंद्र-राज्य में दिल्ली को लेकर वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। इसमें दिल्ली के लोग पिस रहे हैं। कांग्रेस पार्टी बेहतर विकल्प है।

दिल्ली में शीला दीक्षित की कांग्रेस सरकार के वक्त हुए विकास को जनता आज भी याद करती है। शीशमहल और राजमहल में कितना रुपया खर्च हुआ इन चर्चाओं से हटकर कांग्रेस ने दिल्ली के विकास का मजबूत ब्लू प्रिंट तैयार किया है। कांग्रेस मजबूती से लड़ेगी और परिणाम अच्छे आएंगे। कांग्रेस का परफॉरमेंस बेहतर रहेगा।

केजरीवाल पर हमले को लेकर पायलट बोले- हिंसा का राजनीति में कोई स्थान नहीं होना चाहिए। लेकिन जनता जवाब मांग रही है। आप और भाजपा आरोप प्रत्यारोप में फंसे हैं।

ट्रम्प के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने पर उन्होंने कहा- भारत और अमेरिका दोनों देशों के संबंध मजबूत रहेंगे। दोनों देशों के संबंध पहले से और बेहतर होंगे। इंडिया गठबंधन पर पायलट बोले- यह गठबंधन पहले भी मजबूत था, अब भी मजबूत है। भाजपा को चुनौती देने के लिए नेशनल लेवल पर कोई दल है तो वह कांग्रेस है।

Related Articles