[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

25 वां पांच दिवसीय बंसत महोत्सव 29 जनवरी से, निमंत्रण पत्र बाटने के लिये निकली श्याम नवयुवक मित्र मंडल की टोली


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

25 वां पांच दिवसीय बंसत महोत्सव 29 जनवरी से, निमंत्रण पत्र बाटने के लिये निकली श्याम नवयुवक मित्र मंडल की टोली

25 वां पांच दिवसीय बंसत महोत्सव 29 जनवरी से, निमंत्रण पत्र बाटने के लिये निकली श्याम नवयुवक मित्र मंडल की टोली

चिड़ावा : बसंत पंचमी के उपलक्ष में 25 वां पांच दिवसीय बसंत महोत्सव 29 फरवरी से शुरू होगा। 2 फरवरी तक अडूकिया स्कूल के पास महाकालेश्वर मंदिर में श्री श्याम नवयुवक मित्र मंडल चिड़ावा की ओर से महोत्सव आयोजित होगा। 29 जनवरी को सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर गणेश पूजा, 30 जनवरी को सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर निशानो की पूजा, 30 जनवरी को शाम 6 बजकर 15 मिनट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं ग्रुप डांस प्रतियोगिता, 31 जनवरी को विशाल भजन संध्या एवं नृत्य नाटिका शाम सात बजकर 15 मिनट से। इसमें शिवम वर्मा कानुपर प्रस्तुतियां देंगे। 1 फरवरी को श्रीश्याम पाठ महिला मित्र मंडल की ओर से सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर। आयोजन के 31 जनवरी को लक्की ड्रा भी निकाला जाएगा। वहीं 1 फरवरी को श्रीश्याम प्रभू का 48 वां मूर्ति स्थापना दिवस भी मनाया जाएगा। इसमें शाम 7 बजकर 15 मिनट पर पुरानी बस्ती स्थित श्याम मंदिर में जागरण आयोजित होगा। इसमें राजू जोशी पार्टी चिड़ावा, कुमार गौरव पारीक कोलकता एवं राज राठौड जयपुर भजनो की प्रस्तुतियां देंगे। श्रीश्याम हरिकीर्तन मंडल की ओर से मूर्ति स्थापना पर आयोजित इस एक दिवसीय आयोजन के दौरान छप्पन भोग, वृंदावन के कलाकारो द्वारा फूल बंगला, ड्राई फ्रुट से बाबा का श्रृंगार, फतेहपुरिया साउण्ड, बिटू म्यूजिकल ग्रुप जयपुर द्वारा प्रस्तुतियां आदि आकर्षण का केंद्र रहेंगी। 2 फरवरी को सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर श्याम मंदिर में प्रसाद वितरण भी होगा। इससे पहले श्रीश्याम नवयुवक मंडल की ओर से 2 फरवरी को भव्य निशान यात्रा का भी आयोजन होगा। जोकि अडूकिया स्कूल के पास स्थित महाकालेश्वर मंदिर से शुरू होकर कस्बे के प्रमुख रास्तो से होकर श्रीश्याम प्रभू मंदिर पहुंचेगी। जहां निशान बाबा के अर्पित किये जाएंगे। आयोजन को लेकर श्रीश्याम नवयुवक मंडल के सदस्य तैयारियों में जुटे हुये है। आज सोमवार को शहर के कल्याण प्रभू जी मंदिर से लेकर शहर में आयोजन में शामिल होने के लिये लोगों निमंत्रण पत्र भी बांटे गये है।

Related Articles