[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बबाई में नव आगंतुक थानाधिकारी कैलाश चंद्र ने पदभार संभाला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़बबाईराजस्थानराज्य

बबाई में नव आगंतुक थानाधिकारी कैलाश चंद्र ने पदभार संभाला

बबाई में नव आगंतुक थानाधिकारी कैलाश चंद्र ने पदभार संभाला

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रतन कुमावत

बबाई : उपतहसील में पुलिस थाना बबाई में नये थानाधिकारी कैलाश चंद्र मलसीसर थानाधिकारी से स्थानांतरित होकर आज बबाई थानाधिकारी का पदभार गृहण किया है। तथा बबाई थानाधिकारी सरदारमल यादव का मुकुन्दगढ़ स्थानांतरण होनें पर आज थाना परिसर में नव आगंतुक का स्वागत व स्थानांतरित थानाधिकारी की विदाई का आयोजन किया गया है। नये थानाधिकारी कैलाश चंद्र के थाना आगमन पर पूर्व थानाधिकारी ने मय स्टाफ के स्वागत किया।तथा थाना परिसर में पुलिस स्टाफ व ग्रामवासियों ने नव आगंतुक थानाधिकारी व स्थानांतरित होकर जा रहे थानाधिकारी का पुष्प माला व साफा पहनाकर सम्मान किया।तथा इनके एक वर्ष छः माह के कार्यकाल की स्टाफ व ग्रामवासियों ने सराहना की।स्थानांतरित थानाधिकारी यादव की भावभीनी विदाई करते हुए, उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम में – क्रमोन्नत उपनिरीक्षक राजकुमार यादव, हैंड कांस्टेबल – जयप्रकाश वर्मा व रामलाल, रीडर -राकेश कुमार स्वामी, अनिल चौधरी व मुकेश चौधरी, महिला कांस्टेबल प्रियंका चौधरी, अनिता चौधरी व सुशीला सैनी व चालक अर्जुनलाल चौधरी व बबाई भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश सोनी, ओबीसी मोर्चा जिला मंत्री अजय भार्गव, सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र तून्दवाल,गणेश सैन, विप्र समाज के जिला उपाध्यक्ष डा० प्रदीप सुरोलिया सहित दर्जनों ग्रामीण रहे।

Related Articles