[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिचकराई ग्राम पंचायत में स्वच्छता की स्थिति खराब:स्कूल के सामने तालाब की सफाई नहीं, पाइपलाइन लीकेज से सड़कों पर भरा पानी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

पिचकराई ग्राम पंचायत में स्वच्छता की स्थिति खराब:स्कूल के सामने तालाब की सफाई नहीं, पाइपलाइन लीकेज से सड़कों पर भरा पानी

पिचकराई ग्राम पंचायत में स्वच्छता की स्थिति खराब:स्कूल के सामने तालाब की सफाई नहीं, पाइपलाइन लीकेज से सड़कों पर भरा पानी

सरदारशहर : सरदारशहर उपखंड क्षेत्र की पिचकराई ग्राम पंचायत में स्वच्छता की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। स्कूल के सामने स्थित तालाब में लंबे समय से सफाई नहीं होने और पाइपलाइन लीकेज की समस्या से ग्रामीण परेशान हैं। पंचायत को स्वच्छता के लिए लाखो रुपये का टेंडर मिला है, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई सुधार नहीं दिख रहा है।

क्षेत्र में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, परंतु ग्राम पंचायत में नियमित सफाई का अभाव है। पाइपलाइन लीकेज की वजह से मुख्य सड़कों पर 24 घंटे पानी जमा रहता है, जिससे आम लोगों को आवागमन में परेशानी होती है।

इस मामले में ग्राम पंचायत की सरपंच सीता स्वामी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सफाई कार्य करवाया जाएगा और स्वच्छता से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। विकास अधिकारी महेंद्र सोलंकी ने बताया कि सभी ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे छठ प्रतिशत स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करें।

Related Articles