अग्रसेन नगर का प्रतिभा सम्मान समारोह आज, राठौड़ होंगे मुख्य अतिथि
अग्रसेन नगर का प्रतिभा सम्मान समारोह आज, राठौड़ होंगे मुख्य अतिथि
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : स्थानीय अग्रसेन नगर में कॉलोनी का प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार सुबह 10 बजे होगा। अग्रसेन समग्र विकास समिति के अध्यक्ष मदनलाल राजपुरोहित ने बताया कि नगर के सामुदायिक भवन में होने वाले इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ होंगे। जबकि विशिष्ठ अतिथि स्थानीय विधायक हरलाल सहारण, पूर्व सभापति विजय शर्मा, प्रधान दीप चंद राहड़ भाजपा जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा होंगे । समिति के पूर्व अध्यक्ष बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर पंजाब के अदभुत कलाकार द्वारा शानदार कला की प्रस्तुति दी जाएगी ।उन्होंने बताया कि इस अवसर पर अग्रसेन नगर की प्रतिभाओं व छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया जाएगा। साथ ही बैठक व्यवस्था में महिलाओं व पुरुषों के बैठने की व्यवस्था अलग अलग रहेगी।