[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

30 लाख चोरी कर बिहार भागा नौकर गिरफ्तार:मौज-मस्ती व शौक पूरे करने थे; पुलिस ने रिकवर किए 9 लाख 94 हजार रुपए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

30 लाख चोरी कर बिहार भागा नौकर गिरफ्तार:मौज-मस्ती व शौक पूरे करने थे; पुलिस ने रिकवर किए 9 लाख 94 हजार रुपए

30 लाख चोरी कर बिहार भागा नौकर गिरफ्तार:मौज-मस्ती व शौक पूरे करने थे; पुलिस ने रिकवर किए 9 लाख 94 हजार रुपए

जयपुर : जयपुर के विद्याधर नगर थाना पुलिस बिहार से एक नौकर को गिरफ्तार कर जयपुर लेकर आई है। आरोपी नौकर ने अपने मालिक के 30 लाख हजार रुपए चोरी कर बिहार भाग गया था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर एक टीम का गठन किया।

टीम ने आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर उस के पास से चोरी किया हुआ कुछ पैसा रिकवर किया है। बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस ने उसका 1500 किलोमीटर तक पीछा किया।

एडिशनल डीसीपी नॉर्थ बजरंग सिंह शेखावत ने बताया- 6 जनवरी 2025 को थाना विधाधर नगर में एक रिपोर्ट दी गई। रिपोर्ट आनन्द परसरामपुरिया ने दर्ज कराई। जिस में उन्होंने बताया कि उनके यहां पर काम करने वाला नौकर जो 2 माह पहले ही रखा गया था वह 4 जनवरी को अचानक अपनी मां के छत से गिरने का बहाना कर के गांव चला गया।

उनकी आलमारी में करीब 30 लाख रुपए रखे हुए थे। जब पीड़ित ने बैग संभाला तो उसमे से सारे पैसे गायब मिले। पीड़ित ने अंदेशा जताया कि पैसा नौकर लेकर भाग गया। जिस पर पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज र जांच शुरू की गई।

आरोपी नौकर राजेश यादव (24) पुत्र हलधर प्रसाद यादव निवासी गांव गंगटा पुलिस थाना बौंसी जिला बांका बिहार को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई। टीम ने करीब 1500 किलोमीटर पीछा कर आरोपी को पकड़ा जिस के बाद से 9 लाख 94 हजार रुपए रिकवर हुए। आरोपी से अन्य पैसों के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है।

Related Articles