[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रघुनाथपुरा टोल टैक्स पर मिली बड़ी राहत:सेही कलां समेत चार गांवों को आईडी दिखाने पर मिलेगी टोल से छूट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

रघुनाथपुरा टोल टैक्स पर मिली बड़ी राहत:सेही कलां समेत चार गांवों को आईडी दिखाने पर मिलेगी टोल से छूट

रघुनाथपुरा टोल टैक्स पर मिली बड़ी राहत:सेही कलां समेत चार गांवों को आईडी दिखाने पर मिलेगी टोल से छूट

चिढ़ावा : रघुनाथपुरा टोल टैक्स पर टोल को लेकर ग्रामीणों के साथ चल रहा गतिरोध आखिरकार देर शाम दूर हो गया। कर्मवीर गोस्वामी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत सेही कला के लोगों ने टोल प्लाजा पर पहुंचकर टोल से मुक्ति का ज्ञापन दिया।

इस ज्ञापन के बाद टोल प्लाजा प्रशासन और ग्राम पंचायत के बीच एक समझौता हुआ है। जिसके अनुसार ग्राम पंचायत सेही कला, श्यालू खूर्द, बुडानिया का बास और रामरख की ढाणी के निवासी अब घरेलू वाहनों से टोल मुक्त होकर यात्रा कर सकेंगे। इन सभी गांवों के लोग अपनी आईडी दिखाकर टोल फ्री यात्रा कर सकेंगे।

केवल पर्सनल कारों को ही मिलेगी छूट

टोल संचालक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि ग्रामीणों से बातचीत के बाद ग्रामीणों की केवल पर्सनल कारों को ग्रामीणों द्वारा अपनी आईडी दिखाने के बाद छूट देने पर सहमति बनी है। ग्रामीणों से भी इसमें सहयोग की अपील की गई है। लेकिन किसी भी प्रकार के कॉमर्शियल वाहन को छूट नहीं दी जाएगी।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर विनोद पूनिया, सज्जन गोदारा, श्रवण भालोठिया, विक्रम शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि सचिन, पूर्व सरपंच मनोज पूनिया, सुनील झाझडिया, मेवा सिंह, राजेंद्र गोदारा, अनिल पूनिया, हसंराज, सुमेर, सुभाष, टोनी, पिंटू, राज पूनिया, सतपाल गोस्वामी, राहुल नायक, विक्रम, काकू, जेपी कुलहरि, कौशल शर्मा, सचिन भालोठिया, हेमन्त शर्मा और ग्राम पंचायत के अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles