[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

67वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप:पिलानी के 13 शूटर इंडिया टीम ट्रायल के लिए चयनित, 31 खिलाड़ियों ने लिया था हिस्सा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

67वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप:पिलानी के 13 शूटर इंडिया टीम ट्रायल के लिए चयनित, 31 खिलाड़ियों ने लिया था हिस्सा

67वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप:पिलानी के 13 शूटर इंडिया टीम ट्रायल के लिए चयनित, 31 खिलाड़ियों ने लिया था हिस्सा

पिलानी : पिलानी मे पंचवटी के पास स्थित शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी के 31 निशानेबाज खिलाड़ियों ने 13 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक भोपाल और दिल्ली में आयोजित 67वीं राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता चैंपियनशिप मे राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। अकादमी के 13 निशानेबाज खिलाड़ी मेडल की जीत के साथ इंडिया टीम ट्रायल के लिए चयनित हुए हैं।

इंडिया टीम ट्रायल में चयनित होने वाले अकादमी के 13 निशानेबाज दीपक बांगड़वा, उर्वी फोगाट, प्रियंका श्योराण, बिपाशा जाखड़, कंचन पूनिया, प्रिंस पूनिया, धनंजय भड़िया, गौरव पूनिया, यशवर्धन चौधरी, उत्तम पूनिया, हर्षिल शर्मा, सोमांशु सांगवान और जॉनी शर्मा हैं।

13 दिसंबर से 5 जनवरी तक थार अकादमी के निशानेबाजों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं मे पदक जीते हैं, जिनमें प्रिंस पूनिया ने 67वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में 50 मीटर प्रोन राइफल स्पर्धा में टीम स्वर्ण पदक, सोमांशु सांगवान ने राष्ट्रीय स्तर एसजीएफआई अंडर 17 मे कांस्य पदक, नॉर्थ जॉन प्रतियोगिता में 1 रजत पदक और 1 कांस्य पदक, इंडिया ओपन प्रतियोगिता में कांस्य पदक, एसजीएफआई अंडर 17 में स्वर्ण पदक राज्य श्रेणी, धनंजय भड़िया ने वेस्ट जोन सीबीएससी में स्वर्ण पदक और एसजीएफआई अंडर 14 राज्य श्रेणी में स्वर्ण पदक, हर्षिल शर्मा राजस्थान राज्य में 1 रजत पदक व 2 कांस्य पदक, प्रियंका श्योराण ने महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है।

अकादमी के अंतर्राष्ट्रीय प्रमाणित कोच धर्मेंद्र डूडी व पूर्व आर्मी कोच नरेंद्र डूडी ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान निशानेबाजों को विशेष मार्गदर्शन और सहायता प्रदान की। कोच धर्मेंद्र डूडी ने बताया कि अकादमी के निशानेबाजो ने असाधारण कौशल, दृढ़ संकल्प और टीम वर्क का प्रदर्शन किया, जिससे उन्हें पदक और योग्यताओं की एक प्रभावशाली श्रृंखला मिली। जिन शूटर्स का चयन हुआ वो उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण हैं।

Related Articles