जिले में 7 नंदीशाला खुलेंगी, प्रत्येक के लिए 1.57 करोड़ रु. अनुदान मिलेगा
अलसीसर, बुहाना, झुंझुनूं, सूरजगढ़ मंडावा, पिलानी व सिंघाना में बनेंगी

झुंझुनूं : बेसहारा नंदियों के कारण होने वाले सड़क व रेल हादसों को कम करने, किसानों की फसलों को बचाने, विकलांग व बीमार नंदियों को आश्रय प्रदान करने के उद्देश्य से जिले में पंचायत समिति स्तर पर 7 नंदीशालाएं खोली जाएंगी। चार की पहले ही मंजूरी मिल चुकी है।
अब इन सात के लिए 15 जनवरी तक पशुपालन विभाग में फाइल जमा करानी होगी। प्रत्येक के लिए राज्य सरकार 1.57 करोड़ रुपए का अनुदान देगी। यह राशि नंदीशाला में मूलभूत सुविधाओं के निर्माण के लिए तीन किस्तों में मिलेगी। नंदीशाला के लिए उस संस्था को प्राथमिकता मिलेगी, जिसके पास सीए सर्टिफिकेट होगा तथा कम से कम 10 बीघा जमीन होगी। नंदीशाला में 5 शेड बनाने होंगे। प्रत्येक शेड में 50 नदियों को रखना होगा।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक सुरेश सुरा ने बताया कि 5 दिसंबर को हुई जिला स्तरीय गोपालन समिति की बैठक में अलसीसर, बुहाना, झुंझुनूं, मंडावा, पिलानी, सिंघाना व सूरजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में एक-एक नंदीशाला का प्रस्ताव लिया गया था। जिले के खेतड़ी, उदयपुरवाटी, नवलगढ़ व चिड़ावा ब्लॉक में पहले से ही नंदीशाला स्वीकृत हैं। खेतड़ी व उदयपुरवाटी में नंदीशाला का निर्माण चल रहा है।
नवलगढ़ व चिड़ावा में अभी काम शुरू नहीं हुआ है। नंदीशाला खोलने की इच्छुक संस्था के पंजीकृत होने के साथ स्वयं के स्वामित्व की या लीज पर या आवंटित 10 बीघा अथवा 16 हजार वर्गमीटर भूमि होनी आवश्यक है। नंदीशाला के निर्माण के बाद संस्था को 250 नर गोवंश की देखभाल का काम कम से कम 20 साल तक करना होगा।
नंदियों के भरण पोषण के लिए सरकार अनुदान देगी। पंचायत स्तर पर बनने वाली नंदीशाला में ग्रेवल रोड, 5 काऊ शेड, बाउंड्री वॉल, पशु चिकित्सा सुविधा व अन्य निर्माण, चारा भंडार गृह, काऊ शैड, अंडर ग्राउंड वाटर टैंक या ट्यूबवेल का निर्माण करवाना होता है। योजना की देखरेख पंचायत समिति स्तरीय गोपालन समिति करेगी। इसमें एसडीएम व बीडीओ शामिल हैं। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक सुरेश सुरा ने बताया कि अलसीसर, बुहाना, झुंझुनूं, मंडावा, पिलानी, सिंघाना व सूरजगढ़ में नंदीशाला बनानी हैं। चिड़ावा, नवलगढ़, खेतड़ी व उदयपुरवाटी में पहले ही नंदीशाला मंजूर की जा चुकी है।
इनमें से खेतड़ी व उदयपुरवाटी में निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। खेतड़ी के डाडा फतेहपुरा में बन रही नंदीशाला को पहली किश्त के 62.80 लाख रुपए मिल गए हैं। जबकि उदयपुरवाटी पंचायत समिति के चंवरा हीरवाना में बन रही नंदीशाला को दो किश्त के 1.25 करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं। जबकि नवलगढ़ पंचायत समिति के जाखल व चिड़ावा पंचायत समिति क्षेत्र में स्वीकृत संस्था द्वारा नंदीशाला का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है।