[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भुकाना में निर्माण के डेढ़ महीने में टूटी सड़क, ग्रामीणों में आक्रोश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

भुकाना में निर्माण के डेढ़ महीने में टूटी सड़क, ग्रामीणों में आक्रोश

भुकाना में निर्माण के डेढ़ महीने में टूटी सड़क, ग्रामीणों में आक्रोश

चिड़ावा : उपखंड क्षेत्र के भुकाना गांव की सीमा से थान दादा तक नवनिर्मित सड़क जगह-जगह से क्षतिग्रस्त होने लगी। जिसमें ग्रामीणों ने घटिया सामग्री काम में लिए जाने की आशंका जताई। ग्रामीणों ने बताया कि करीब डेढ़ माह पहले ही सड़क का निर्माण हुआ था। जो कि किनारों से टूटने लगी। ग्रामीण पृथ्वी सिंह ने बताया कि सड़क में डामर और अन्य सामग्री ठीक से काम में नहीं ली। ऐसे में भारी वाहनों के आवागमन के साथ ही सड़क टूटने लगी। ग्रामीणों ने बताया कि करीब डेढ़ किमी लंबी सड़क में घुमावदार मोड़ पर किसी प्रकार के संकेतक भी नहीं लगाए गए। जिस कारण क्षतिग्रस्त हो चुकी सड़क से हादसे हो सकते हैं। वहीं सड़क पर किसी भी जगह पर निर्माण तिथि, गारंटी पीरियड़, लागत, दूरी संबंधित किसी प्रकार की जानकारी से संबंधित बोर्ड भी नहीं लगाए गए। ग्रामीण रमेश कुमार ने बताया कि सड़क का निर्माण रातों-रात किया गया। सुबह देखा तो सड़क का निर्माण पूर्ण हो चुका था। जिस कारण घटिया सामग्री काम में लेते निर्माण कार्य को रूकवा भी नहीं पाए। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की जांच कर संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने चेताया कि निर्माण कार्य की जांच नहीं होने पर विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। गांव के रणवीर सिंह, रोहिताश्व, रामसिंह, दलीप काजला ने सड़क का फिर से निर्माण करवाने की मांग की।

Related Articles