उदयपुरवाटी में मोहर्रम का जुलूस:जुम्मा मस्जिद से कर्बला तक निकले ताजिए, जनप्रतिनिधियों का साफा पहनाकर सम्मान
उदयपुरवाटी में मोहर्रम का जुलूस:जुम्मा मस्जिद से कर्बला तक निकले ताजिए, जनप्रतिनिधियों का साफा पहनाकर सम्मान

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में मोहर्रम के अवसर पर मुस्लिम समाज द्वारा रविवार को जुम्मा मस्जिद से ताजिए का जुलूस निकाला गया। यह जुलूस जुम्मा मस्जिद से प्रारंभ होकर बिछात होते हुए शाम 5 बजे गोपीनाथजी मंदिर के पास पहुँचा। गोपीनाथजी मंदिर के निकट ताजिया कमेटी की ओर से विशेष समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान ताजिएदार कुरड़ाराम कलाल, नायब तहसीलदार नीरज वर्मा, थाना प्रभारी कस्तूर वर्मा निशांत और चेयरमैन रामनिवास सैनी सहित कई गणमान्य लोगों का साफ़ा और माला पहनाकर सम्मान किया गया।

मातमी धुनों के साथ जुलूस शहर के मुख्य मार्गों से गुजरा
दस्तारबंदी समारोह के बाद दांड-पट्टे के करतब भी प्रस्तुत किए गए। जुलूस मातमी धुनों के साथ बिसायतियों का मोहल्ला, डाकघर, टोडीमुंडा बालाजी और नई मस्जिद होते हुए पुलिस थाना के सामने पहुँचा। वहां से घूमचक्कर होते हुए कर्बला तक गया, जहां परंपरा के अनुसार ताजिए को दफनाया गया।
शनिवार को निकला था कत्ल की रात का जुलूस
इससे पहले शनिवार रात 11 बजे से रविवार सुबह 6 बजे तक कत्ल की रात का जुलूस निकाला गया। पांच बत्ती के पास युवाओं ने दांड-पट्टा, तलवारबाज़ी और आँख बंद करके तलवार से निशाना साधने जैसे आकर्षक करतब दिखाए। ढोल-ताशा वादकों ने रातभर विभिन्न धुनें बजाकर श्रद्धालुओं का मनोरंजन किया।
कार्यक्रम में पार्षद माहिर खान, अख्तर तेली, अमित अली कच्छावा, अब्दुल मुगल, जमील कुरेशी, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संजय खान सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।