मोहर्रम के जुलूस में एक ही समुदाय के युवाओं में झगड़ा होने से एक की मौत हो गई
मोहर्रम के जुलूस में एक ही समुदाय के युवाओं में झगड़ा होने से एक की मौत हो गई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर मोहर्रम के अवसर पर भाई जी चौक सब्जी मंडी में एक ही समुदाय के यूवको में झगड़ा होने से एक युवक 17 वर्षीय की मौत हो गई। दोनों ही मुस्लिम समुदाय से हैं।यह वाक्या उस समय हुआ जब ताजियोंदारों को भाजपा व कांग्रेस नेताओं द्वारा सम्मान दिया जा रहा था ।उससे पहले काफी बरसात हुई बरसात से रास्ते बाधित हो गए उस दौरान वहां पर युवकों का आपस में झगड़ा हो गया जिससे एक युवक की मौत हो गई चूरू के राजकीय भरतीया अस्पताल में उसे लेकर गए जहां पर मृत घोषित किया पुलिस प्रशासन सीसीटीवी खंगाल रही है। डीएसपी सुनील झाझडिया ने बताया कि जल्द ही उन लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी। मृत युवक की डेड बॉडी अस्पताल की मौचरी में रखी गई है। अस्पताल में भाजपा,कांग्रेस के नेताओं सहित काफी संख्या में भारी भीड़ जमा हो गई । कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया भी अस्पताल पहुंचे और प्रशासन से बातचीत की इस घटना से शहर में दहशत का माहौल है। और पुलिस प्रशासन चाक चौबंद है। एवं शहर में शांति बनाए हुए हैं।