झुंझुनूं : आबूसर स्थित ग्रामीण हाट में चल रहे शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेले में तीसरे दिन रविवार को सुबह खेलकूद प्रातियोगिता व शाम को रंगीलो राजस्थान सामूहिक ओपन डांस सांस्कृतिक संध्या हुई।
जिला उद्योग व वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक अभिषेक चोबदार ने बताया कि छुट्टी के दिन मौसम साफ रहने से रविवार को एक दिन में 80 हजार से ज्यादा दर्शकों ने मेला देखा और खरीदारी की। जिससे छुट्टी वाले दिन करीब एक करोड़ रुपए की बिक्री हुई और करीब पचास लाख रुपए के सामान की एडवांस में बुकिंग हुई। उन्होंने बताया कि मेले में लगाई गई अस्थाई दुकानों पर ग्राहकों को स्टोन ज्वैलरी, कश्मीरी शॉल, ड्राईफ्रुट्स, खुर्जा की क्रॉकरी, बांस का फर्नीचर, खेतड़ी, लोहार्गल व चिराना का आचार, लाख की चुड़ियां, प्लास्टिक का उपयोग सामान ज्यादा पसंद आ रहे हैं। दर्शकों ने मेले में विभिन्न व्यंजनों व झूलों का लुफ्त लिया। उन्होंने बताया कि रविवार को परंपरागत ग्रामीण खेलकूद प्रातियोगिता हुई।
महिला वर्ग की सितौलिया में पूनम, आरती, संगीता, पायल, सुनीता पूनिया, प्रिया व नीतू की टीम बी विजेता व तानिया योगी, साक्षी, उजाला, गार्गी, बिट्टू, प्राची व नीतू की टीम सी उप विजेता ही। मेला परिसर में शाम को रंगीलों राजस्थान ओपन डांस सांस्कृतिक संध्या हुई। जिसमें विभिन्न स्कूल व संस्था के नौ ग्रुप ने राजस्थानी गीतों पर सामूहिक नृत्य की प्रस्तुतियां दी। जिला उद्योग एवं वाणिज्य अधिकारी शुभकरण थालोर ने बताया कि सोमवार को सुबह 11 बजे पुरुष वर्ग के लिए हरदड़ा व दोपहर 12 बजे दादा-पोता दौड़ होगी।
इसके बाद शाम 5 बजे एक शाम शहीदों के नाम एकल गायन कार्यक्रम होगा। इसी प्रकार रूमाल झपट्टा में हेमलता, पूनम, शीतल, प्रिया, नीतू, संगीता व पायल की टीम विजेता व पूजा, सपना, सीमा, नीतू, पंकज, आरती, प्रिया की टीम उप विजेता रही। प्रातियोगिता के दौरान शारीरिक शिक्षक खजानी ओला, गीता जानू, करूणा शर्मा, बिरमा, सुनीता, रणवीर सिंह झाझड़िया, शेरसिंह व महेंद्र सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई। मुख्य अतिथि महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय महला ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मंच का संचालन मालीराम ओला ने किया।