झुंझुनूं : जिले में बढ़ते साइबर क्राइम की रोकथाम को लेकर जिले में जागरूकता कार्यक्रमों का सिलसिला जारी है। साइबर ठगी से बचने के लिए आमजन को बचाने के मकसद से रविवार को जिले के 13 थानाधिकारियों व कंप्यूटर ऑपरेटरों को प्रशिक्षण दिया गया। जिला प्रशिक्षण केन्द्र, सीसीटीएनएस झुंझुनूं में हुए जागरूकता कार्यक्रम में साइबर क्राइम की रोकथाम, साइबर अपराध प्रकरणों और परिवादियों को तुरंत राहत देने के लिए डीवाईएसपी रामखिलाड़ी मीणा व सहायक प्रोग्रामर संदीप सिहाग ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में थानाधिकारियों व ऑपरेटरों को साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल /1930 की शिकायतों, साइबर अपराधियों की सीम/आइइएमआइ बंद करवाने की कार्रवाई, सीइआइआर पोर्टल के संदर्भ में जारी एसओपी के आधार पर मोबाइलों की की बरामदगी, थानों पर प्राप्त साइबर अपराध के परिवादों का तुरंत निस्तारण कैसे किया जाए, इसका प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि साइबर अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई एवं साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए दो जनवरी से शुरू हुआ साइबर शिल्ड अभियान 31 दिसंबर तक चलेगा।