[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी में पौष बड़े के आयोजन:भगवान को लगाया भोग, श्रद्धालुओं में बांटा प्रसाद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी में पौष बड़े के आयोजन:भगवान को लगाया भोग, श्रद्धालुओं में बांटा प्रसाद

उदयपुरवाटी में पौष बड़े के आयोजन:भगवान को लगाया भोग, श्रद्धालुओं में बांटा प्रसाद

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी शहर में इन दिनों पौष बड़े की प्रसादी बनाने का दौर चल रहा है। शनिवार को नई सब्जी मंडी चौराहे पर सब्जी विक्रेताओं ने देसी घी का हलवा पकोड़े और बड़े आदि बनाकर भगवान को भोग लगाया। साथ ही उधर से निकलने वाले राहगीरों को खिलाए गए।

इस मौके पर गोपाल आडतिया, रामचंद्र सैनी, मुकेश कुमार, सीताराम सैनी, पूरणमल, रतनलाल कागलियाली, हरि सैनी, जयराम सैनी, जगदीश बागड़ी, राकेश सैनी आदि मौजूद थे। इसी प्रकार केशव राय जी मंदिर में शनिवार को पौष बड़े की प्रसादी बनाकर केशव राय भगवान को भोग लगाया गया और श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित की गई।

ये रहे मौजूद यहां पुजारी राजेंद्र शर्मा, उपेंद्र शर्मा, नवल किशोर दायमा, संतोष दायमा, गोविंद शर्मा, मालाराम पटेल, हरीश दायमा, राम प्रताप जांगिड़, रवि दाधीच, बाबूलाल कुमावत, महेंद्र सैनी तमिडा, वैद्य विमलेश दाधीच आदि मौजूद थे।

Related Articles