उदयपुरवाटी में गुर्जर समाच का नववर्ष स्नेह मिलन:एसबीसी आरक्षण को नवीं अनुसूची में डालने की मांग, कहा-युवाओं पर लगे मुकदमे वापस हों
उदयपुरवाटी में गुर्जर समाच का नववर्ष स्नेह मिलन:एसबीसी आरक्षण को नवीं अनुसूची में डालने की मांग, कहा-युवाओं पर लगे मुकदमे वापस हों

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी के पास राजस्व गांव किरोड़ी की घाटी वाली ढाणी के हीरामल देव महाराज मंदिर पर शनिवार को गुर्जर समाज के लोगों ने नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह मनाया। कार्यक्रम के दौरान समाज के लोगों ने एसबीसी आरक्षण को नवीं अनुसूचि में शामिल कराने की मांग की।
जानकारी के अनुसार लोक देवता हीरामल देव महाराज के भक्तों और गुर्जर समाज के प्रमुख लोगों ने नए साल पर स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया। समारोह के दौरान समाज के लोगों ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और कुरीतियों से दूर रहने पर चर्चा की। इस दौरान गुर्जर समाज को दिए गए 5 प्रतिशत एसबीसी आरक्षण को स्थाई करने के लिए नवीं अनुसूचि में शामिल कराने के लिए अभियान चलाने पर चर्चा हुई। गुर्जर आरक्षण आंदोलन के दौरान युवाओं पर लगे मुकदमें वापस लेने की मांग भी रखी गई। समाज के लोगों ने मांग रखी कि उदयपुरवाटी शहर के घूमचक्कर सर्किल का नामकरण कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला के नाम से किया जाए।
ये रहे मौजूद इस मौके पर देवसेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर, दुर्गाराम कसाना, भगत सांवरमल गुर्जर, प्रभाती लाल कसाना, शिवपाल कसाना, घासीराम गुर्जर, दानाराम कसाना, मुकेश कसाना, संतलाल, विकास गुर्जर, हीरालाल गुर्जर, विक्रम गुर्जर, लालचंद कसाना, शंकर कसाना, महेश कसाना, मदनलाल कसाना, ताराचंद, म्हादूराम, रामू चंदेल, रामावतार कोली आदि मौजूद थे।