[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चौपाल में तहसीलदार ने सुनी जन समस्याएं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चौपाल में तहसीलदार ने सुनी जन समस्याएं

चौपाल में तहसीलदार ने सुनी जन समस्याएं

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार शुक्रवार रात्रि को तहसीलदार अशोक गोरा ने ग्राम पंचायत, सहनाली छोटी में रात्रि चौपाल आयोजित कर जनसमस्याओं को सुना। साथ ही संबंधित अधिकारियों से विचार-विमर्श कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

इस मौके पर तहसीलदार ने संबंधित ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से कहा कि अपने विभाग की योजनाओं और सेवाओं का समुचित प्रचार-प्रसार करें और यह सुनिश्चित करें कि अंतिम छोर के व्यक्ति तक इन सेवाओं-योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित हो। उन्होंने संपर्क पोर्टल, सीएमओ-पीएमओ प्रकरण, रात्रि चौपाल, जन सुनवाई में प्राप्त होने वाली परिवेदनाओं का समय पर निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया।

ग्रामीणों ने बिजली, पानी, सडक, ग्रामीण विकास, राजस्व विभाग एवं रेलवे से संबंधित परिवेदनाओं हेतु प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किए। तहसीलदार अशोक गोरा ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा में परिवेदनाओं के निस्तारण हेतु निर्देशित किया।

इस मौके पर विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार भार्गव, निजी सहायक सुरेश कुमार, जेडीवीवीएनएल से मुकेश देवडा, आयुर्वेद से डॉ तमन्ना शर्मा, मेडिकल से डॉ शशांक चौधरी, पीएचईडी से जिग्नेश, पीडब्ल्यूडी से कर्मवीर, गिरदावर श्रवण सिंह, वीडीओ प्रदीप, पटवारी अजीत कुमार भाकर, अजय ज्योति पूनियां, प्रविन्द्र, शिक्षा विभाग से राजवीर सिंह, पंचायत समिति, चूरू से जुलकर, पशुपालन विभाग से नरेन्द्र एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related Articles