पुण्य स्मृति पर मुक्तिधाम में टीन सेड का निर्माण करवाकर बैठने के लिए बेंच लगवाई
पुण्य स्मृति पर मुक्तिधाम में टीन सेड का निर्माण करवाकर बैठने के लिए बेंच लगवाई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल सिंघाना केंद्र द्वारा जॉन चैयरमेन एम आई एफ वीर नागरमल जांगिड़ के सौजन्य से पिता गुरुदयाल जांगिड़ की पुण्य स्मृति पर ग्राम माकड़ो स्थित मुक्तिधाम परिसर में टीन सेड का निर्माण करवाया एवं बैठने की सीमेंटेड बेंचे लगाई गई, एक जरूरतमंद परिवार को 6 माह की राशन सामग्री भेंट की गई, ज्ञात रहे कि उपरोक्त परिवार को पिछले 4-5 वर्ष से राशन सामग्री भेंट की जा रही है, उपरोक्त कार्यक्रम में सिंघाना केंद्र चैयरमेन वीर रमेश कुमार जांगिड़, सचिव वीर सुरेश डागर, वीर संदीप जांगिड़, वीर बलबीर जांगिड़, कप्तान बलवान डेला, सुरेश डेला अनिल सोमरा, चौधरी नांनड़राम, एवं काफी संख्या में ग्रामीण गण मान्य जन उपस्थित रहे।