महावीर इंटरनेशनल यूथ केंद्र (इस्लामपुर) का हुआ गठन
महावीर इंटरनेशनल यूथ केंद्र (इस्लामपुर) का हुआ गठन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : सीकर, जयपुर-कोटा, संभाग रीजन 2 केंद्रों की श्रृंखला में एक कड़ी और जोड़ते हुए महावीर इंटरनेशनल यूथ केंद्र (इस्लामपुर) बगड़ का 20 युवाओं के समूह के साथ गठन किया गया, अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर श्याम सुंदर जालान ने बताया कि साधारण सभा केडिया निवास पर रखी गई, सभा में काफी संख्या में युवाओं ने भाग लिया, रीजन सेक्रेटरी महेश कुमार मूंड एवं जॉन चैयरमेन नागरमल जांगिड़ ने संस्था के कार्यों की विस्तार से जानकारी दी, उपस्थित युवाओं ने सर्वसम्मति से सभा में यूथ केंद्र खोलने का प्रस्ताव लिया, कार्यकारिणी में ( अजय खेतान) को अध्यक्ष ( सुमित अग्रवाल) सेक्रेटरी ( सुनील केडिया) को कोषाध्यक्ष एवं ( चंद्र प्रकाश शर्मा) को डायरेक्टर पद पर सर्वसम्मति से नियुक्त किया, केंद्र गठन के लिए औपचारिक दस्तावेज तैयार कर अपेक्स ऑफिस भेजे गए हैं, शीघ्र ही चार्टर आने पर शपथ ग्रहण कराया जाएगा, महावीर इंटरनेशनल के 4-5 जनवरी को हैदराबाद में हो रहे अधिवेशन के लिए भी युवाओं को प्रेरित किया आशा है कि यहां से भी अधिवेशन में युवा भाग लेंगे, युवाओं की के जोश को देखते हुए आशा है कि यहां पर महावीर इंटरनेशनल के सेवा कार्यों का परचम बहुत शानदार लहराएगा।
मीटिंग में अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर श्यामसुंदर जालान, रीजन सेक्रेटरी वीर महेश कुमार मुंड, जॉन चैयरमेन वीर नागरमल जांगिड़, सेंटर ग्रोथ डिप्टी डायरेक्टर वीर डॉ एस एन शुक्ला, अजय खेतान, सुमंत अग्रवाल, सुनील केडिया, पवन सुदराणिया, अमर सिंह कुमावत, शशिकांत शर्मा, आकाश शर्मा, सुशील जांगिड़, हेमंत शर्मा, आकाश सोंथलिया, प्रदीप केडिया, चंद्र प्रकाश शर्मा, अमित कासमपुरिया, विनोद सैनी, रोहित सुल्तानिया, राहुल चौधरी, एवं काफी संख्या में युवा शक्ति एवं गण मान्य जन उपस्थित रहे।