[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

फतेहपुर में 18वें माह का पौष्टिक आहार का वितरण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

फतेहपुर में 18वें माह का पौष्टिक आहार का वितरण

फतेहपुर में 18वें माह का पौष्टिक आहार का वितरण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  अंसार मुज़्तर

फतेहपुर : रॉयल ग्रीन याराना सेवा समिति,शेखावाटी द्वारा फतेहपुर के ढांढण पी एच सी में 3 क्षय रोगियों 18 वे माह का पौष्टिक आहार वितरण किया गया। ग्रुप संचालक पंकज सोनी (कोषाध्यक्ष) ने बताया ग्रुप द्वारा पिछले 18 माह से लगातार पोष्टिक आहार वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर ग्रुप के भागीरथ सिंह राठौड़ (सरंक्षक), राकेश पारीक (सचिव), पंकज सोनी (कोषाध्यक्ष), चंद्रप्रकाश माहिच (महासचिव), सुरेश गोदारा (उपाध्यक्ष), कुरडाराम भंवरिया, खेताराम शास्त्री, सीता सोढा, अनिता, रामनिवास एवम हॉस्पिटल के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles