जनमानस शेखावाटी संवाददाता : किशोर कुमार
बड़ाऊ : नेपाल के काठमांडू के रशियन कल्चर सभागार आयोजित अंतराष्ट्रीय कार्यक्रम में विश्व में श्रेष्ठ कार्य करने वाली प्रतिभावों को आर्यावर्त रत्न अवॉर्ड 2024 प्रदान किए गए भारत के राजस्थान से फतेहसिंह बड़ाऊ को आर्यावर्त रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया !नेपाल में विश्व स्तरीय अवॉर्ड से सम्मानित होकर फतेहसिंह बड़ाऊ ने पूरे राजस्थान सहित पूर्वभारत का मान बढ़ाया है कार्यक्रम में नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपति न्यायमूर्ति परमानंद झा, ऊर्जा मंत्री दीपक खड़का, उपप्रधानमंत्री राजेन्द्र मातु, प्रतिपक्ष नेता सांसद रेखा यादव, मुख्य संयोजक महावीर प्रसाद टोरडी,धर्मगुरु लोछे रिमपुछे, मंत्री अब्दुल खान सहित नेपाल सरकार के अतिथि उपस्थित रहे कार्यक्रम में नेपाल, भारत, श्रीलंका, भूटान सहित 22 देशों की प्रतिभाओं को सम्मानित किया कार्यक्रम में वैश्विक शांति समरसता सम्मेलन एवं 192 राष्ट्रों के सानिध्य में वैश्विक शांति समरसता सम्मेलन समारोह में वैश्विक स्तर पर आर्यवर्त रत्न अवॉर्ड 2024 से अभिनंदन किया गया।