जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
डूंडलोद : कस्बे के माजीसाहब मंदिर में भाजपा नेता व नवलगढ़ गौ विधायक शंकरलाल शर्मा के नेतृत्व में वीर बाल दिवस मनाया गया। शर्मा ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर इसका आयोजन पूरे देश में किया जा रहा है । विदित हो गुरू गोविन्द सिंह के द्वारा धर्म रक्षा के लिए दी गई शहादत की यादगार में उनको सम्मान देने के लिए इसका आयोजन किया गया । आयोजन में मुख्य वक्ता केडी यादव व डाक्टर भास्कर वी रावल ने जोरावर सिंह साहेब व फतेहसिंह साहेब के बलिदान पर प्रकाश डाला । वक्ताओं ने कहा कि धर्म रक्षा व देश प्रेम को लेकर उनके बलिदान से युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए । शंकरलाल शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।
आयोजन में यह रहे मौजूद
मुकेश पारीक,सुभाष भूत, भीम सिंह, सुरेश नुवावाला, मामराज, मदन स्वामी , महेंद्र भादूपोता, सुभाष खंडेलवाल, मनोज जांगीड़, नारायण शर्मा, उमेश मिश्रा, दौलत गढ़वाल, रघुवीर सिंह पंवार, गंगाधर कीलानिया, मांगीलाल उदावत, राधेश्याम सैनी , मुकेश शर्मा वाईस चेयरमैन, उमेश शर्मा, ललित अग्रवाल, संजय शर्मा , चन्द्रशेखर रावल, घनश्याम भास्कर, सीताराम जीनगर, नरोतम नायक, अनिल तोलासरिया, रामजी लाल जांगीड़, जगदीश झाझडिया, महेश पाराशर, गिरधारीलाल कुमावत आदि मौजूद रहें।