[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रक्तदान को जन आंदोलन बनाने की आवश्यकता- महरिया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

रक्तदान को जन आंदोलन बनाने की आवश्यकता- महरिया

महरिया के जन्म दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित

फतेहपुर : सुधीर महरिया स्मृति संस्थान द्वारा “बर्थडे ब्लड डोनेशन ड्राइव” के तहत पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर में पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया ने कहा है कि आज रक्तदान करने में जो जागरूकता बनी है, वह प्रशंसनीय है। उन्होंने बताया कि देश में आज करीब 1 करोड़ यूनिट की आवश्यकता रहती है, लेकिन केवल 55 लाख यूनिट ही मुहैया हो पाती हैं। इसलिए, ज्यादा से ज्यादा रक्तदान के शिविर लगाए जाने चाहिए।

महरिया ने याद किया कि आज से 2 दशक पूर्व परिजनों की स्मृति में सुधीर महरिया समृति संस्थान की ओर से परिजनों की स्मृति में रक्तदान शिविर लगाने का आगाज किया गया था, जो आज जिले में एक बड़ा आंदोलन बन चुका है। उन्होंने कहा कि खून की एक-एक बूंद जरूरतमंद इंसान के काम आए, यह हमारा लक्ष्य रहना चाहिए। इसके लिए रक्तदान को जन आंदोलन बनाना होगा।

सुधीर महरिया स्मृति संस्थान निदेशक एवं ब्लड मोटीवेटर बी एल मील, महरिया किया मैनेजिंग डायरेक्टर प्रतीक महरिया और सिद्धार्थ महरिया ने बताया कि गुरुवार को जयपुर रोड स्थित महरिया किया में सुधीर महरिया स्मृति संस्थान द्वारा “बर्थडे ब्लड डोनेशन ड्राइव” के तहत आयोजित रक्तदान शिविर के शुभारंभ पर धोद विधायक गोवर्धन वर्मा , उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल सिखवाल, पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष गोविन्द सैनी, प्रतीक महरिया, सिद्धार्थ महरिया, पूरणमल सुंडा, भूमि विकास बैंक अध्यक्ष कैलाश तिवाड़ी, सत्येंद्र कुड़ी, ओमप्रकाश बिजारनिया, महरिया किया मैनेजर राम सिंह, झुंझुनूं सेल्स मैनेजर वैभव शर्मा, श्रीपाल व्यास, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि कानाराम जाट, मदन मावलीया,पूर्व उप प्रधान ताराचंद भूकर, पंचायत समिति सदस्य संजय कृष्णिया, खेमचंद महलावत, सांवरमल मुवाल, डॉ. कैलाश चंद जाट ने शुभारम्भ करते हुए रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।

शिविर में मुकेश सैनी हर्ष, राहुल समर्थपुरा, शैलेन्द्र दानोदिया, संगीता रूलानिया,हरफूल खीचड़, मदन मावलिया,सुमेर सिंह खुड़ी, भंवर सिंह पीटीआई, मदन गढ़वाल, सूर्य प्रकाश शर्मा, मनोज ढाका, संदीप भड़िया, सुरेश टिड्डा, विकास सुंडा ,सुखबीर बिजारनिया, अजीत सिंह निर्वाण, शिवदयाल सिंह मील, ओमप्रकाश बुरड़क, राजकुमार भास्कर, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राकेश गढ़वाल, दुर्गा सिंह सुंडा, शहबाज बेसवा, प्रहलाद ढाका,मनोज जाखड़, विक्रम कुल्हरी, पंकज कुल्हरी, संजय खीचड़, हरकेश लामोरिया, आर के मौर्य, लोकेंद्र वर्मा, उपेंद्र चौधरी सहित गणमान्य लोगों ने रक्तदान शिविर में उपस्थित होकर रक्त दाताओं का उत्साहवर्धन किया।

अतिथियों ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया। रक्तदान शिविर में सीकर एवं जयपुर में आयोजित कैंप में कुल 227 यूनिट रक्तदान हुआ।

ज्ञात रहे तो सुधीर महरिया स्मृति संस्थान ने लगभग 25 वर्ष पहले परिजनो की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन करने की शुरुआत की थी जिसके कारण आज जिले में ज्यादातर कैंप अपने परिजनों की स्मृति में ही लगाए जाते हैं। अब संस्थान द्वारा “बर्थ डे ब्लड डोनेशन ड्राईव” के तहत जन्मदिन के अवसर पर भी रक्तदान शिविर लगाने शुरू किए हैं।

Related Articles