[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी पालिका ईओ से मिले पार्षद:वार्डों में बराबर राशि बांटने की मांग, 2.73 करोड़ रुपए होंगे खर्च


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी पालिका ईओ से मिले पार्षद:वार्डों में बराबर राशि बांटने की मांग, 2.73 करोड़ रुपए होंगे खर्च

उदयपुरवाटी पालिका ईओ से मिले पार्षद:वार्डों में बराबर राशि बांटने की मांग, 2.73 करोड़ रुपए होंगे खर्च

उदयपुरवाटी : सरकार ने उदयपुरवाटी नगर पालिका क्षेत्र में विकास कार्य करवाने के लिए 16वें वित्त आयोग के तहत 2.73 करोड़ रुपए की राशि पालिका को आवंटित की है। वार्ड पार्षदों के शिष्ट मंडल ने पारदर्शिता से कार्य करवाने के लिए गुरुवार को ईओ से मुलाकात की है।

बता दें प्रदेश सरकार ने हाल ही में उदयपुरवाटी नगर पालिका क्षेत्र में विकास कार्य करवाने के लिए 16वें वित्त आयोग के तहत 2,73,26000 रुपए आवंटित किए हैं। लंबे समय से पालिका में धन का अभाव होने से विकास कार्य ठप पड़े थे। पालिका कोष में धन आने के बाद ईओ राकेश रंगा ने पार्षदों से उनके वार्डों में प्रार्थमिकता वाले कार्य करवाने के लिए सूची मांगी है।

ईओ रंगा ने बताया-कुछ धन शहर के सार्वजनिक विकास पर खर्च किया जाएगा और कुछ राशि सभी वार्डों में बराबर-बराबर बांट दी जाएगी। पार्षदों के एक शिष्ट मंडल ने पालिका ईओ से मिलकर चेतावनी दी है कि विकास कार्यों में भेदभाव नहीं होना चाहिए। सभी वार्डों में समान राशि खर्च की जानी चाहिए। ईओ रंगा ने आश्वस्त किया कि वार्ड पार्षदों से पूछकर ही उनके वार्ड के तकमीने तैयार करवाए जाएंगे और टेंडर लगाने से पहले भी वार्ड पार्षदों से पूछा जाएगा।

जमात में दादू सर्किल बनवाने की मांग

वार्ड पार्षद शिवदयाल स्वामी सहित कुछ पार्षदों ने ईओ को ज्ञापन देकर बताया कि शहर में प्रवेश दादू पंथियों की जमात से होता है। वहां तिराहे पर दादू सर्किल बनाया जाए। जिससे शहर का सौंदर्य बढ़े। शहर में सार्वजनिक हित में जो राशि खर्च की जाएगी, उसमें दादू सर्किल को शामिल किया जाना चाहिए। वहां से नीचले ढहर की तरफ जाने वाले रास्ते को ठीक कराके उसे ज्योतिबा फुले मार्ग का नामकरण भी किया जाए।

समिति की बैठक बुलवाने की मांग

पार्षदों ने ज्ञापन देकर समितियों की बैठक बुलवाने की मांग की है। पार्षदों ने ईओ को ज्ञापन देकर बताया कि नगर पालिका की गठित समितियों की बैठक लंबे समय से नहीं हुई है। फिलहाल विकास कार्यों पर चर्चा करने तथा भवन निर्माण से संबंधित स्वीकृतियों पर चर्चा करने के लिए समिति की बैठक बुलाई जाए। ज्ञापन देने वालों में पार्षद संदीप सोनी, सीताराम जांगिड़, शिवदयाल स्वामी, राजेंद्र ढेनवाल, गोविंद वाल्मिकी आदि शामिल थे।

भेदभाव और फर्जीवाड़ा नहीं होगा

नगर पालिका ईओ राकेश रंगा ने पार्षदों को आश्वस्त किया-उनके रहते नगर पालिका में ना विकास कार्यों में भेदभाव होगा और ना ही टेंडर प्रक्रिया में किसी प्रकार का भ्रष्टाचार व भेदभाव होगा। उन्होंने कहा कि सभी वार्डों में समान रूप से विकास कार्य करवाए जाएंगे तथा पार्षदों की सहमति से ही तकमीने तैयार करवाए जाएंगे। उसके बाद टेंडर लगाने से पहले एक बार फिर पार्षदों को पूरे प्रकरण से अवगत करवाया जाएगा। टेंडर पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से करवाए जाएंगे।

Related Articles