[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पाटोदिया परिवार के सौजन्य से बहुउद्देशीय निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जाँच शिविर में 374 रोगी लाभान्वित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पाटोदिया परिवार के सौजन्य से बहुउद्देशीय निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जाँच शिविर में 374 रोगी लाभान्वित

पाटोदिया परिवार के सौजन्य से बहुउद्देशीय निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जाँच शिविर में 374 रोगी लाभान्वित

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : कैलाश चन्द्र जांगिड़

झुंझुनू : लॉयन्स क्लब, झुंझुनूं एवं शैल्बी मल्टीस्पेसिलीटी हॉस्पिटल जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में स्व.श्री चौथमल जी पाटोदिया की पुण्यतिथि के अवसर पर श्री डूंगरमल पाटोदिया चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जाँच शिविर का आयोजन रविवार प्रातः10.30 बजे से श्री मुनि आश्रम गेस्ट हाउस, खेमीसती रोड़, झुंझुनूं में किया गया।

शिविर का शुभारंभ झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांभू द्वारा भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद सदस्य विशंभर पूनिया, दानदाता परिवार, लायंस क्लब झुंझुनू के सदस्य एवं शैल्बी हॉस्पिटल के डॉक्टरस की उपस्थिति में फीता काटकर किया गया। विधायक राजेंद्र भांभू ने उद्बोधन में कहा कि पाटोदिया परिवार द्वारा लगाए जाने वाला चिकित्सा शिविर आमजन के लिए बहुत उपयोगी है इस नेक सेवा कार्य के लिए उन्होंने पाटोदिया परिवार एवं लॉयन्स क्लब, झुंझुनूं की सराहना की l

अतिथियों एवं डॉक्टरस का स्वागत पाटोदिया परिवार एवं लायंस क्लब झुंझुनूं की ओर से माल्यार्पण के साथ दुपट्टा ओढाकर प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया। इससे पूर्व स्व. चौथमल पाटोदिया के चित्र पर अतिथियों एवं उपस्थित अन्य जन ने पुष्पांजलि के साथ उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

शिविर में सुप्रसिद्ध विशेषज्ञ डॉ. धीरज दुबे वरिष्ठ जोड़ एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ. अंशुल पाटोदिया हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ. नरेश जांगिड़ वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ, डॉ. पंकज गुलाटी वरिष्ठ श्वास रोग विशेषज्ञ, डॉ. अनुराग सिहाग वरिष्ठ मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ, डॉ. मधुसूदन पाटोदिया वरिष्ठ मूत्र रोग विशेषज्ञ एवं फिजिशियन डॉक्टर जितेंद्र ने शिविर में आए हुए 374 रोगियों को चिकित्सा परामर्श निशुल्क प्रदान किया। शिविर में आवश्यकता अनुसार रोगियों की निःशुल्क जाँच की गयी जिसमें प्रमुख रूप से ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ई.सी.जी.एवं बी.एम.डी. (हड्डियों में कैल्शियम की जाँच) थी इसका अनेक रोगियों ने लाभ उठाया।

शिविर में दानदाता पाटोदिया परिवार के जगदीश प्रसाद, जुगल किशोर, सुरेश, प्रदीप, राजेश, पंकज, अंकित, अमित, मौलिक, ध्रुव पाटोदिया, पूर्व प्रांत पाल एमजेएफ लायन श्रवण केजडीवाल, क्लब अध्यक्ष डॉ बबीता कुमावत, सचिव गोपाल कृष्ण गुप्ता, जॉन चेयरपर्सन अमरनाथ जांगिड़, कोषाध्यक्ष किशनलाल जांगिड़, स्पेशल कैबिनेट सेक्रेटरी नरेंद्र व्यास, पीआरओ डॉक्टर डीएन तुलस्यान, उपाध्यक्ष योगेश खंडेलिया, रघुनाथ पोद्दार, शिव कुमार जांगिड़, कैलाश सिंघानिया, विनोद सिंघानिया, अशोक केडिया, कालुराम तुलस्यान, प्रमोद खंडेलिया, श्याम सुंदर जालान नुवां वाला, सोनु जगनानी, विकास ढेढिया, श्रीमती शकुंतला पुरोहित, विनीता शर्मा, उषा शर्मा, शिविर के संयोजक लायन महिपाल सिंह, डॉक्टर देवेंद्र सिंह शेखावत, मुबारिक अली पठान, नेमी अग्रवाल, राजेश ढेढिया, कमल केजडीवाल, मनोज तुलस्यान, नरेन्द्र सलामपुर, श्याम सुन्दर बगड, सम्पत चुडैलावाला, अजित राणासरिया, रामप्रताप कुमावत सहित क्लब के अन्य सदस्य, विभिन्न सामाजिक धार्मिक संस्थान के पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles