जनमानस शेखावाटी सवंददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी की बैडमिंटन खिलाड़ी छात्राओं ने राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप बेंगलोर में बैडमिंटन महिला टूर्नामेंट 2024-25 में गोल्ड मेडल प्राप्त कर जेजेटी यूनिवर्सिटी ने इतिहास रचा है जानकारी देते हुए जेजेटी यूनिवर्सिटी के प्रेसिड डा. देवेंद्र सिंह ढुल ने बताया कि। पुरुष टीम कोच हरेंद्र मलिक और महिला टीम कोच मीनू राणा की कड़ी मेहनत से यह सफलता मिली हैं उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी की छात्रा अपूर्वी साक्षी तनु मलिक तथा स्नेहा राजबार ने शानदार गेम का प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय ही नहीं बल्कि पूरे झुंझुनूं जिले का नाम रोशन किया है।
कोच हरेंद्र कुमार ने बताया कि यह पुरस्कार उन्हें अजय सिंघानिया वाइस प्रेसिडेंट बैडमिंटन एसोसिएशन इंडिया तथा ओमर राशीद ऑफिशल सहित अतिथियों के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया इस उपलब्धि के लिए मुंबई से चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबड़ेवाला, डायरेक्टर विशाल टिबड़ेवाला और डायरेक्टर उमा टिबड़ेवाला ने टीम को बधाई प्रेषित की है।
इस मौके पर निदेशक संपदा इंजी बालकृष्ण टिबड़ेवाला, रजिस्ट्रार डॉ अजीत कुमार, डॉ अमन गुप्ता, डॉ मधु गुप्ता, डॉ महेश सिंह, डॉ रामदर्शन फोगाट, डॉ अंजू सिह, डॉ रामदर्शन फोगाट, पीआरओ डॉ रामनिवास सोनी, डॉ इकराम कुरैशी, डॉ सुरेंद्र कुमार, कपिल जानू, विक्रम कुमार एवं अन्य सभी स्टाफ ने विजेताओं को शुभकामनाएं प्रेषित की है।