[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में निकली परमहंस बावलिया बाबा दिव्य संदेश यात्रा:भक्तों ने किया पूजन, महाआरती का आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में निकली परमहंस बावलिया बाबा दिव्य संदेश यात्रा:भक्तों ने किया पूजन, महाआरती का आयोजन

चिड़ावा में निकली परमहंस बावलिया बाबा दिव्य संदेश यात्रा:भक्तों ने किया पूजन, महाआरती का आयोजन

चिड़ावा : चिड़ावा में पिछले 12 सालों से निकाली जाने वाली परमहंस बावलिया बाबा दिव्य संदेश यात्रा बुधवार को सनातन आश्रम पोद्दार पार्क स्थित परमहंस पीठ से गाजे-बाजे के साथ रवाना हुई। इससे पूर्व बाबा के कृपा शिष्य प्रभुशरण तिवाड़ी के सानिध्य में यात्रा आयोजन समिति के सदस्यों पालिका उपाध्यक्ष अभय सिंह बड़ेसरा, जीवनी स्कूल के निदेशक सांवरमल मील, परमहंस स्कूल निदेशक विक्रम जांगिड़, समाजसेवी सुरेन्द्र सैनी, अशोक हलवाई को पंडित सियाराम शास्त्री ने सपत्निक रथ में सवार बाबा के दिव्य स्वरूप का पूजन करवाया और महा आरती हुई।

आरती के पश्चात बाबा के भक्तों को उनके प्रिय दाल के बड़ो- सेळ और देशी घी के लड्डू का प्रसाद वितरित किया गया। इसके बाद यात्रा खेमू की ढाणी, के लिए रवाना हुई। यात्रा सात दिनों तक पैंतीस से अधिक गांवों कस्बों में घूम कर बाबा का जीवन वृतांत व बाबा के चमत्कारों से लोगों को अवगत कराएगी। यात्रा स्थलों पर बाबा के साहित्य व चित्रों का वितरण, बाबा का मंगल पाठ व प्रसाद वितरण के कार्यक्रम होंगे।

कार्यक्रम में विजेन्द्र जांगिड़, पूर्व पार्षद शिवलाल सैनी, कैप्टन शंकरलाल महरानियां, राजेंद्र सैन सूरजगढ, गिरधर गोपाल महमिया, तेजप्रकाश सोनी, मनोहर लाल जांगिड़ सूरजगढ़, पार्षद अंकित भगेरिया, पूर्व पार्षद महेंद्र चेजारा, रामनिवास जांगिड, सुरेश शेखावात, ग्यारशीलाल भारतीय, रत्तीराम राजोतिया, संजय दाधीच, अनिल लांबीवाला, डॉ हरीश कुमार, डॉ. गणेश चेतिवाल, रजनीकांत मिश्रा, सत्य नारायण शर्मा, राधेश्याम सुखाडिया, महेन्द्र मोदी, कांति प्रसाद हलवाई, महेन्द्र बदनगड़िया, सुरेन्द्र बसेरा, विक्रम सिंह, महेश आजाद, आयुष पुजारी, भगवती देवी मील, डॉ सुनीता, राजकुमारी तिवाड़ी, अमिता, आशा देवी, किरण देवी, सरोज देवी,टीना शर्मा, रिशु महमियाँ सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला-पुरुषों ने हिस्सा लिया।

तेरहवीं दिव्य संदेश यात्रा 18 दिसंबर को सनातन आश्रम परमहंस पीठ से रवाना होकर खेमू की ढाणी, झांझोत, खुरोत, गिडानिया होते हुए सुलताना पहुंचेगी। जहां पर रात्रि विश्राम होगा।

Related Articles