पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक:पानी, बिजली समेत कई मुद्दे उठे, पीएडईडी एक्सईएन और ठेकेदार के खिलाफ लिया प्रस्ताव
पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक:पानी, बिजली समेत कई मुद्दे उठे, पीएडईडी एक्सईएन और ठेकेदार के खिलाफ लिया प्रस्ताव

चिड़ावा : चिड़ावा की स्टेशन रोड स्थित पंचायत समिति सभागार में पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक प्रधान रोहिताश धांगड़ की अध्यक्षता में हुई। बीडीओ ने पिछली बैठक का एजेंडा पढ़कर सुनाया। उसके बाद पेयजल समस्याओं के मुद्दे उठाए गए। इस दौरान ओजटू सरपंच विनोद डांगी ने पेयजल अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।
उन्होंने कहा कि लोगों की मजबूरन काम करवाने के लिए टंकियों पर चढ़ना पड़ता है। उन्होंने ठेकेदारों पर भी मनमानी और दादागिरी करने का आरोप लगाया। उन्होंने मांग की है कि ओजटू के लिए नए वॉल दिए जाए और बंद पड़े ट्यूबवेल चालू किए जाएं। प्रधान ने टेस्टिंग में देरी पर नाराजगी जताई। समस्याओं के शीघ्र और स्थायी समाधान करवाने के निर्देश दिए।
इधर जिला परिषद सदस्य नरेंद्र लामोरिया ने जल जीवन मिशन के तहत सही कार्य नहीं होने और राशि के दुरूपयोग का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि बिना पाइप लाइन डाले ही पाइप लाइन डालने की बात करने पर जांच करवाने की बात की।

पीएचईडी एक्सईएन नहीं पहुंचे बैठक में
पीएचईडी एक्सईएन के बैठक में ना आने पर उनके खिलाफ प्रस्ताव लेने का निर्णय भी लिया गया। सारी सरपंच उम्मेद सिंह बराला ने एक इंच पाइप भी ग्राम पंचायत में नहीं डालने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि जब पाइप लाइन ही नहीं डाली तो फिर टेस्टिंग किसकी होगी।
सरपंचों और अन्य जनप्रतिनिधियों ने नए ट्यूबवेलों के ऊपर लगाई गई रोक हटाने और चिड़ावा पीएचईडी कार्यालय में पर्याप्त मात्रा में सामान उपलब्ध करवाने की मांग की है। बख्तावरपुरा सरपंच ने ट्यूबवेल पर सूचना के बावजूद जलते फ्यूज को नहीं संभालने से ट्यूबवेल खराब होने की बात कही।
प्रधान ने जताई नाराजगी
प्रधान ने जनप्रतिनिधियों की शिकायतों का समाधान समय पर नहीं करने पर नाराजगी जताई। उप प्रधान विपिन नूनिया ने अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों की समस्याओं के प्रति अनदेखी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अधिकारी जन प्रतिनिधियों का अपमान करते हैं। प्रधान ने सभी जनप्रतिनिधियों का सम्मान करने और उनकी समस्याओं को गम्भीरता से लेने और लापरवाही पर अधिकारियों पर गाज गिरने की चेतावनी दी।
ठेकेदार के फोन नहीं उठाने पर उसके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश भी प्रधान ने दिए। ग्राम पंचायत लांबा गोठड़ा के सरपंच संजय सैनी ने गोठड़ी गांव में मोटर पर पावर लोड बढ़ाने की मांग की है ताकि गांव के सभी घरों तक पानी जा सके। उन्होंने बताया कि 21 गेज की मोटर के बावजूद भी घरों तक पानी नहीं जाने से लोग परेशान हो रहे हैं। एईएन ने ज्यादा गेज की मोटर लगवाने की बात कही। उन्होंने शीघ्र की समाधान का आश्वासन दिया।
डॉ. विनीता रणवा ने बताया कि नरहड़ इलाके के 16 में से 12 कुएं बंद पड़े हैं। इससे लोगों और खासकर किसानों को बेहद परेशानी हो रही है। मोटरों की सही मरम्मत नहीं होने से बार बार मोटरों के जलने की समस्या हो रही है।
मीटिंग में बिजली, चिकित्सा, शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, राजस्व सहित अन्य विभागों से जुड़ी समस्याओं और मांगों पर भी चर्चा हुई। इस दौरान कार्यवाहक एसडीएम कमलदीप पूनिया ने विभागों को जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने और सभी अधिकारियों को पंचायत समिति की बैठक में उपस्थिति दर्ज करवाने के निर्देश दिए।