[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-बुहाना : सांतौर में बाबा हीरा नाथ क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन।


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंबुहानाराजस्थानराज्य

झुंझुनूं-बुहाना : सांतौर में बाबा हीरा नाथ क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन।

विजेता टीम को 11000 नगद व ट्रॉफी , उप विजेता टीम को 7100 नगद व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अजय कुमार

झुंझुनूं-बुहाना : सांतौर में बाबा हीरा नाथ क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्यातिथि भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश गजराज रहे एंव अध्यक्षता सोनू सौहली जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि ने की। विशिष्ठ अतिथि के रूप में कलाख़री सरपंच वीरेंद्र यादव व विजय प्रकाश जांगिड़ रहे। सतीश गजराज ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिताओं से ग्रामीण अंचल की प्रतिभाओं में निखार आता है तथा आयोजन करने वाले युवाओं में नेतृत्व का विकास होता है। सोनू सौहली ने बताया 22 जनवरी को पांथड़ोली में प्रस्तावित सतीश गजराज के नागरिक अभिनंदन व सांस्कृतिक कार्यक्रम में आने का आह्वान किया।

अतिथियों ने गेंद खेलकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उद्घाटन मैच कलाखरी व माजरी के मध्य खेला गया था। माजरी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। कलाखरी ने निर्धारित दस ओवरों में 90 रन बनाए । जिसका पीछा करते हुए माजरी की टीम 22 रनों पर ढेर हो गई। इस प्रतियोगिता में लगभग तीस टीमें भाग लेंगी । विजेता टीम को 11000 नगद व ट्रॉफी , उप विजेता टीम को 7100 नगद व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम का संचालन अज्जू राव ने किया।

इस अवसर पर रामपाल, प्रदीप कुमार, देवीलाल, नवीन, ओमवीर, प्रवीण, अभिषेक, राजेश, संजीव, प्रीतम, धर्मा देवलावास, सुधीर बामनवास सहित सैकड़ों युवा व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles