[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात में “जस्ट मीडिया फाउंडेशन” के प्रयासों की प्रस्तुति और “मि गोऐम” की भेंट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात में “जस्ट मीडिया फाउंडेशन” के प्रयासों की प्रस्तुति और “मि गोऐम” की भेंट

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात में "जस्ट मीडिया फाउंडेशन" के प्रयासों की प्रस्तुति और "मि गोऐम" की भेंट

जयपुर : राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से शनिवार को जस्ट मीडिया फाउंडेशन के डायरेक्टर मसीहुज्जमा अंसारी और रिसर्च कॉर्डिनेटर डॉ रहीम खान ने मुलाकात की। इस दौरान फाउंडेशन की उपलब्धियों, उद्देश्यों और मीडिया के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों का विस्तार से परिचय दिया गया।

मुलाकात के दौरान, जस्ट मीडिया फाउंडेशन ने हाल ही में प्रकाशित डॉ. ओमैर अनस की चर्चित किताब मि गोऐम को अशोक गहलोत को भेंट किया। यह किताब, जो साहित्य और समाज के गहरे संबंधों पर आधारित है, फाउंडेशन की साहित्यिक और शोधपरक पहलों का एक प्रमुख उदाहरण है।

जस्ट मीडिया फाउंडेशन ने अपनी पहल, जिसमें मीडिया रिसर्च, लेखन, और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देने पर विशेष जोर है, पर प्रकाश डाला। प्रतिनिधियों ने बताया कि कैसे फाउंडेशन युवाओं को मीडिया के क्षेत्र में प्रशिक्षित कर रहा है और विभिन्न विषयों पर अनुसंधान आधारित सामग्री उपलब्ध करवा रहा है।

रिसर्च कॉर्डिनेटर डॉ. रहीम खान ने फाउंडेशन के शोध कार्यों और समाज में मीडिया की भूमिका को लेकर चर्चा की। साथ ही जस्ट मीडिया फाउंडेशन द्वारा “गांधी और पत्रकारिता” विषय पर जयपुर में प्रस्तावित सेमिनार के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को निमंत्रण दिया जिसको उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।

अशोक गहलोत ने जस्ट मीडिया फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की और सामाजिक और शैक्षिक पहल में मीडिया की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मीडिया को निष्पक्षता और शोध आधारित सामग्री के माध्यम से समाज को जागरूक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए।

मि गोऐम की प्रस्तुति

डॉ. ओमैर अनस की किताब मि गोऐम, जो हाल ही में फाउंडेशन द्वारा प्रकाशित की गई है, अशोक गहलोत को भेंट की गई। इस किताब ने साहित्यिक जगत में गहरी छाप छोड़ी है और इसकी विषयवस्तु पर गहलोत ने विशेष रुचि दिखाई।

यह मुलाकात फाउंडेशन और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री के बीच एक सकारात्मक संवाद का प्रतीक बनी। जस्ट मीडिया फाउंडेशन के इस प्रयास ने न केवल अपने कार्यों को प्रस्तुत करने का अवसर दिया, बल्कि समाज में साहित्य और मीडिया की भूमिका को भी प्रोत्साहन दिया।

Related Articles