सिंघाना : सिंघाना थाना क्षेत्र के घरड़ाना खुर्द गांव में रविवार को कन्नूर हादसे में शहीद हुए स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह राव का शहद दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद संतोष अहलावत, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया, चिड़ावा प्रधान रोहिताश घांघड थे, जबकि अध्यक्षता झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू ने की। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने शहीद कुलदीप सिंह राव की प्रतिमा पर पुष्प तक पर अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान युवाओं की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व सांसद संतोष अहलावत ने कहा कि झुंझुनू जिले में युवाओं में देश के प्रति अलग ही जोश देखने को मिलता है, यहां का युवा बचपन से ही सेवा में जाने की लालसा रखता है,जो कड़ी मेहनत व लगन से इस मुकाम को हासिल कर देश सेवा के लिए सेना में भर्ती होता है। इसके अलावा जब देश में किसी प्रकार की घटना होने पर जिले के युवा बहादुरी का परिचय देते हुए देश के लिए वीरगति को प्राप्त भी हो जाते हैं। आज से ठीक तीन साल पहले स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह राव भी कन्नूर में भारतीय वायुसेना का हेलिकॉप्टर क्रैश होने के दौरान देश के पहले सीडीएस विपिन रावत के साथ वीरगति को प्राप्त हो गए थे। जिन्होंने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया था। झुंझुनू जिले के गांवों में सड़क किनारे शहीदों की प्रतिमाएं लगी हुई हैं, जो यहां के युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित करती है।
समिति संयोजक संदीप राव के मार्गदर्शन में गांव के युवाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान कर अपने योद्धा को श्रद्धांजलि देकर नमन किया। समिति की ओर से रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मैट्रो ब्लड बैंक व बीडीके अस्पताल से आई टीम ने 101 यूनिट रक्त का संग्रहण किया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जयसिंह माठ, वर्षा सोमरा, घरड़ाना सरपंच उम्मेदसिंह, रणधीरसिंह राव, कमला देवी, बहन डिप्टी कमांडेंट सुभिता राव, विकास भालोठिया, महेंद्र सिंह राव, पप्पू नेहरा, सरजीत राव, सन्दीप राव, कर्मपाल राव, धर्मेंद्र राव सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।