ठाडेश्वर गौशाला दुधवा में नवनिर्मित हाल का उद्घाटन समारोह आयोजित
ठाडेश्वर गौशाला दुधवा में नवनिर्मित हाल का उद्घाटन समारोह आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : ठाडेश्वर गौशाला दुधवा में एक हॉल का निर्माण नेतराम सेन राम सिंह खेताराम एवं हेमराज सैन ने अपने माता-पिता की स्मृति में करवाया जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि बाबा जसनाथ महाराज पूर्व प्रधान पंचायत समिति खेतड़ीने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दुधवा सरपंच मुंशी राम गुर्जर ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि योगी मनजीत नाथ, उप जिला प्रमुख सतवीर गुर्जर, राजमल बोहरा, नेतराम सेन, राम सिंह खेताराम, हेमराज से,न सत्यपाल, दयानंद थे। इस अवसर पर भवन निर्माता सेन परिवार के सदस्यों का सम्मान भी किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाबा जसनाथ महाराज ने कहा कि गौशाला दुधवा में नेतराम सेन के परिवार द्वारा उनके माता-पिता की याद इस हाल का निर्माण करवाया गया है। यह बड़े दानदाता है तथा दान देने से धन कभी भी नहीं घटता है दान की जड़ हमेशा हरि रहती है। इस अवसर पर किरोड़ीमल, भागचंद गुर्जर, सत्यवीर, सतपाल गुरुजी, छोटेलाल हवलदार, नेताजी धर्मवीर गुर्जर, लीलाधर भोर बंसी, नयावासी रोहतास नयावासी, इंद्राज निगम, लीलाधर मुकदम, ख्याली, रमजान, कैलाश, विक्रम, कोरोना, कैलाश सेन, पंच माला, राम नयावासी, महावीर दयाराम, मुरलीधर शर्मा, हीरालाल सेन, सुखदेव, भगवान सिंह, मास्टर प्रकाश बुधराम सहित अनेक महिलाएं भी उपस्थित रही।