[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्मार्ट मीटर के विरोध में गुढा बावनी हाउस पर सभा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
गुढ़ागौड़जीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

स्मार्ट मीटर के विरोध में गुढा बावनी हाउस पर सभा

स्मार्ट मीटर के विरोध में गुढा बावनी हाउस पर सभा

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मुकेश सिंह शेखावत

गुढ़ागौड़जी : गुढ़ा क्षेत्र के गुढा बावनी पावर हाउस के सामने आज 18 अगस्त सुबह 11:00 बजे गुढ़ा बावनी पावर हाउस के सामने स्मार्ट मीटर के विरोध में एक बड़ी मीटिंग हो रही है बिजली संघर्ष समिति के मूलचंद खरीटा, शिवनाथ महला, महताब खरबास, महावीर खरबास अनिल गील ने बताया की आज गुढा गोङजी के चारो ओर जगह-जगह प्रचार प्रसार करते हुए बताया की कल सुबह 11बजे गुढा बावनी पावर हाउस के सामने एक जनसभा होगी जिसमे ज्यादा से ज्यादा लोग आकर के इस सभी विरोध प्रदर्शन किया जावेगा।

Related Articles