जाहरवीर गोगाजी महाराज के मेले में लगा आस्था का मेला, विधायक हरलाल सहारण ने किया भक्तों का सम्मान
जाहरवीर गोगाजी महाराज के मेले में लगा आस्था का मेला, विधायक हरलाल सहारण ने किया भक्तों का सम्मान

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर जाहरवीर गोगा जी महाराज के मेले में विधायक हरलाल सहारण व जिला अध्यक्ष बसंत शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विभिन्न अखाड़ों के भक्तों का अभिनंदन किया इस अवसर पर विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि हमारे लोक देवता गोगा जी महाराज की चूरू के लोगों में गहरी आस्था है और लोक देवताओं की मान्यता हमें आपसी सामंजस्य प्रेम एकता का संदेश देती है ।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष बसंत शर्मा ने कहा कि भारतीय संस्कृति में लोक मान्यताओं का गहरा अर्थ है मान्यता है आमजन आस्था से इनके हाजिरी लगाता है उन्होंने इन्हें सांप्रदायिक सद्भाव के रूप में भी महत्वपूर्ण बताया। विभिन्न अखाड़ों के भक्तों का रुपयों की माला,साफा व मोमेंटो देकर अभिनंदन किया।
इस अवसर पर विधानसभा संयोजक पदम सिंह राठौड़ प्रधान दीप चंद्र राहड़ उप जिला प्रमुख महेंद्र न्यौल, अभिषेक चोटिया, मंडल अध्यक्ष सुरेश सारस्वत धर्मेंद्र राकसिया, विमला गढ़वाल, नरेंद्र काछवाल, सत्तार खान,गोगराज सैनी, जिला मंत्री दीन दयाल सैनी, दौलत तंवर, सुशील लता सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।