शाहपुरा में शहीद सुभाष चंद बेरवाल की मूर्ति का अनावरण, 341 यूनिट रक्तदान
देश के लिए शहीद होना गर्व की बात है : उपमुख्यमंत्री डॉ. बैरवा

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
सीकर : उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने लोसल क्षेत्र के शाहपुरा गांव में शहीद आईटीबीपी जवान सुभाष चंद्र बेरवाल की तृतीय पुण्यतिथि पर उनकी मूर्ति का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश के लिए शहीद होना पूरे परिवार, गांव और प्रदेश के लिए गर्व की बात है।
मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर, धोद विधायक गोवर्धन वर्मा सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। डॉ. बैरवा ने शहीद की वीरांगना सरला देवी और परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा शाहपुरा में राजकीय महाविद्यालय और रोडवेज बस सुविधा सहित ग्रामीणों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।
प्रेम सिंह बाजौर ने कहा कि शहीदों को देवता की भांति पूजा जाना चाहिए ताकि युवाओं के दिलों में देशभक्ति की भावना और मजबूत हो। इस अवसर पर 341 यूनिट रक्तदान शिविर भी आयोजित हुआ, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती, सरपंच मगनी देवी, ओमप्रकाश बिजारणिया, विनोद जाखड़ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।