कबड्डी प्रतियोगिता में बड़वासी विजेता, जाखल रही उपविजेता
कबड्डी प्रतियोगिता में बड़वासी विजेता, जाखल रही उपविजेता

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
बड़वासी (नवलगढ़) : गोगाजी मेले के अवसर पर आयोजित वार्षिक कबड्डी प्रतियोगिता का समापन उत्साहपूर्वक हुआ। फाइनल मुकाबले में बड़वासी की टीम ने रोमांचक खेल दिखाते हुए जाखल की टीम को हराकर विजेता का खिताब जीता। मुख्य अतिथि पूर्व चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा का गांववासियों ने साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। डॉ. शर्मा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर की प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ-साथ स्वास्थ्य और अनुशासन को बढ़ावा देती हैं। प्रतियोगिता में आसपास के गांवों की कई टीमों ने भाग लिया और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने खेल का आनंद लिया।