8 दिसंबर 2024 को आयोजित होगा चुरू में राजस्थान युवा महोत्सव
8 दिसंबर 2024 को आयोजित होगा चुरू में राजस्थान युवा महोत्सव

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय बागला उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजस्थान की लुप्त कला एवं संस्कृति को संवर्धन, संरक्षण तथा प्रौद्योगिकी व नवाचार को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से आज मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रचार प्रसार समिति व नियंत्रण कक्ष के अधिकारियों के साथ युवा महोत्सव के सफल आयोजन के लिए बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमदत्त सारण ने सभी अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित करके युवा महोत्सव का चूरू ब्लॉक स्तर पर सफल आयोजन करने के निर्देश दिए तथा बताया कि ब्लॉक स्तर पर युवा महोत्सव के सफल आयोजन के लिए समिति के अध्यक्ष उपखंड अधिकारी, आयोजन सचिव मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी व सदस्यों में उप पुलिस अधीक्षक,तहसीलदार,अधिशासी अधिकारी परिषद,जिला युवा समन्वयक (प्रतिनिधि), राष्ट्रीय सेवा योजना प्रतिनिधि, सी ओ स्काउट एंड गाइड, एनसीसी प्रतिनिधि,राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्राप्तकर्ता या युवा क्लब के प्रभारी शामिल है।
अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार सोनी ने बताया कि चूरू ब्लॉक स्तर पर राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन 8 दिसंबर 2024 को लोहिया महाविद्यालय में आयोजित होगा जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है। इसके प्रचार प्रसार के लिए प्रचार प्रसार समिति सदस्यों तथा नेहरू युवा केंद्र द्वारा विभिन्न स्कूलों, कॉलेज, कोचिंग संस्थानों, बस्तियों में प्रचार किया जा रहा है तथा समस्त पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारीयो व यूसीईईओ को उनके परिक्षेत्र में स्काउट गाइड तथा एन एस एस कैडेट्स द्वारा राजस्थान युवा महोत्सव का प्रचार प्रसार करवाने क निर्देश दिए। महोत्सव प्रभारी प्रमेन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रतियोगितावार समितियो का गठन कर लिया गया है जिसमें डिजिटल व विज्ञान मेले के प्रभारी शिवकुमार शर्मा,सांस्कृतिक प्रतियोगिता(लोक गायन एवं लोक नृत्य)के प्रभारी राजेंद्र चौबे, लाइफ स्किल प्रतियोगिता (कविता पाठ, कहानी लेखन, चित्रकला, भाषण) के प्रभारी राजेंद्र शर्मा मुसाफिर, युवाकृति(हस्तकला , वस्त्रकला, कृषि उत्पादक)प्रतियोगिता के प्रभारी अमर सिंह, लुप्त कला(फड़, रावण हत्था,रमत ,अलगोजा, मांडणा,खड़ताल, कठपुतली आदि )प्रतियोगिता के प्रभारी प्रभु दयाल सैनी, डिजिटल स्किल(रील ,वीडियो)प्रतियोगिता के प्रभारी धर्मेंद्र सोलंकी, रजिस्ट्रेशन समिति का प्रभारी उप प्राचार्य विपुल शर्मा को बनाया गया है।
महोत्सव सह प्रभारी डॉ कुलदीप पूनिया ने बताया कि इस महोत्सव में इच्छुक 15 से 29 वर्ष के प्रतिभाशाली युवा कलाकारों द्वारा राजस्थान युवा बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने पर ही इस महोत्सव में शामिल किया जाएगा।आवेदन पत्र व आधार कार्ड की प्रति सीबीईओ ऑफिस जमा करानी है। ब्लॉक कार्यालय में स्थित नियंत्रण कक्ष द्वारा आयोजन संबंधी कार्यों के संपादन,पंजीयन से संबंधित प्रपत्रों, आवेदन संबंधी दस्तावेजों के संग्रहण व तकनीकी समस्याओं के निदान हेतु समाधान कार्य किए जाते हैं। ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगिताओं के निर्णायक कलाकार / व्याख्याता /विषय विशेषज्ञ को रखा जाएगा। प्रतियोगिताओ में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले युवाओं को पुरस्कार स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान राजवीर सिंह,बजरंग हर्षवाल, नीना भारती, लक्ष्मी शर्मा, पूनम चोटिया, राजकुमार,अभिलाषा भाटी, विनीता विशिष्ट,सुशीला, शक्ति सिंह, संतोष खेड़ीवाल, माधुरी शर्मा,रेनू , बेगराज कसवां ,महेश शर्मा, कपिल वर्मा,शेर सिंह, राजेश आदि उपस्थित रहे।
महोत्सव में भाग लेने वाले युवाओं की योग्यता
1.युवा कलाकारों की आयु 1 अप्रैल 2024 को 15 से 29 वर्ष के मध्य होनी चाहिए
2. आवेदक अध्यनरत या गैर अध्ययन युवा हो सकते हैं।
3. राजस्थान का मूल निवासी हो।
4. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आवश्यक है।
5. आयु के प्रमाण सेकेंडरी प्रमाण पत्र, आधार की प्रति।