एनएसयूआई ने शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका, कॉलेज में एनसीसी यूनिट की मांग तेज
एनएसयूआई ने शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका, कॉलेज में एनसीसी यूनिट की मांग तेज

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
सीकर : कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई की अभिलाषा रोहिला के नेतृत्व में छात्राओं ने श्री कल्याण कन्या महाविद्यालय में एनसीसी यूनिट शुरू करने की मांग को लेकर ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि कॉलेज में एनसीसी यूनिट शुरू करने की मांग को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर लगातार नज़रअंदाज़ कर रहे हैं, जिससे छात्राओं के भविष्य के अवसर सीमित हो रहे हैं।
इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए शिक्षा मंत्री का पुतला जलाया और चेतावनी दी कि यदि जल्द ही एनसीसी यूनिट की स्वीकृति नहीं दी गई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
अभिलाषा रोहिला ने कहा कि “महिलाओं के सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की बात करने वाली भाजपा सरकार, बेटियों के लिए एनसीसी जैसी महत्वपूर्ण सुविधा देने से पीछे हट रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।”
प्रदर्शन में अनीता मुंड, गुनगुन सैन, लक्ष्मी नेछवा, पूजा गुर्जर, भूमि शर्मा, खुशी, अंजली ढाका,सोनाली, दीपिका, कविता, सानिया सहित
अनेक छात्राओं एवं एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।