हर घर तिरंगा एवं हर घर स्वच्छता अभियान के तहत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
हर घर तिरंगा एवं हर घर स्वच्छता अभियान के तहत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : हर घर तिरंगा एवं हर घर स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत प्रथम चरण में हर घर तिरंगा एवं हर घर स्वच्छता स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग की थीम के साथ हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गौशाला स्कूल में कार्यक्रम प्रभारी रीना पूनिया एवं स्कूल स्टॉफ ने तिरंगा थीम के अनुसार स्कूल में रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। स्थानीय जल स्त्रोतों की स्वच्छता का विशेष अभियान चलाया गया और सार्वजनिक स्थानों पर विशेष रूप से स्वच्छता अभियान का संचालन किया गया।
अभियान के दौरान सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालयों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाएगी। नगर पालिका में रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पालिका कार्यालय में नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी कंवरपाल सिंह के निर्देशन में कार्मिकों द्वारा रंगोली का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर नीतेश कुमार कनिष्ठ अभियन्ता, कृष्णकुमार कनिष्ठ अभियन्ता, विकास राठौड़ वरिष्ठ प्रारूपकार, रामरतन कटारिया, एसबीएम एमआईएस इंजिनियर कपिल कुमार, पपिता सामोता, प्रियंका, प्रमिला, निर्मल, सुमन, ममता, विमला, रामचन्द्र, ओमप्रकाश सैनी, रवि कुमार शर्मा, सुमन गोदारा, प्रदीप कुमार, अनिता कुमारी मूण्ड आदि मौजूद रहे।