एग्रीकल्चर व्याख्याता से मारपीट पर छात्रों का हंगामा, दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग
एग्रीकल्चर व्याख्याता से मारपीट पर छात्रों का हंगामा, दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
रींगस : पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एग्रीकल्चर व्याख्याता श्रवण सिंह थोरी के साथ कुछ शिक्षकों द्वारा मारपीट के आरोपों को लेकर बुधवार को छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया। विद्यालय की छुट्टी के बाद सैकड़ों छात्र मुख्य गेट पर एकत्रित होकर नारेबाजी करने लगे।
छात्रों का आरोप था कि शिक्षक मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं और उन पर सच छिपाने का दबाव बना रहे हैं। इस दौरान कुछ शिक्षक तेज रफ्तार में कार निकालकर मौके से चले गए, जिससे छात्र और अधिक आक्रोशित हो गए।
सूचना पर पहुंचे थानाधिकारी सुरेश कुमार ने समझाइश कर स्थिति को शांत किया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कमलेश सैनी ने बताया कि मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की गई है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।