सीकर मास्टर प्लान 2041 के विरोध में आर-पार की तैयारी, 10 अगस्त को कृषि उपज मंडी में विशाल सभा
सीकर मास्टर प्लान 2041 के विरोध में आर-पार की तैयारी, 10 अगस्त को कृषि उपज मंडी में विशाल सभा

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
सीकर : शहर के मास्टर प्लान 2041 को लेकर विरोध की लहर तेज होती जा रही है। अब इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ने का ऐलान हो गया है। 10 अगस्त को कृषि उपज मंडी में इस मुद्दे पर विशाल सभा आयोजित की जाएगी।
विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि आंदोलन पूरी तरह गैर-राजनीतिक रहेगा। अलग-अलग राजनीतिक दल और संगठन समर्थन दे रहे हैं, लेकिन सभा में किसी भी पार्टी का झंडा या पोस्टर नहीं लगाया जाएगा।
प्रतिनिधियों ने स्पष्ट कहा कि सीकर की जनता इस मास्टर प्लान के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ेगी। जब तक सरकार मास्टर प्लान को निरस्त नहीं करती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।