हर घर तिरंगा अभियान में टमकोर के बच्चों का उत्साह, रैली व प्रतियोगिताओं में उमड़ा देशभक्ति का जज़्बा
हर घर तिरंगा अभियान में टमकोर के बच्चों का उत्साह, रैली व प्रतियोगिताओं में उमड़ा देशभक्ति का जज़्बा

झुंझुनूं : पंचायत समिति अलसीसर के ग्राम टमकोर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हर घर तिरंगा अभियान के तहत रंगोली, तिरंगा रैली और चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। प्रधानाचार्य बलबीर ढाका ने बताया कि एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने गांव में तिरंगा रैली निकाली और देशभक्ति से प्रेरित रंगोलियां बनाईं। कक्षा 9 और 10 के विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता संग्राम और राष्ट्रप्रेम से जुड़े चित्र तैयार किए।
इसी क्रम में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य फारूक हुसैन के नेतृत्व में छात्राओं को अभियान की महत्ता बताई गई और रैली एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई।
महात्मा गांधी विद्यालय में भी रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों की रचनात्मकता और देशभक्ति ने पूरे कार्यक्रम को देशप्रेम के रंगों से सराबोर कर दिया।