बड़ाऊं में प्रभारी बदला, बड़ागांव में चिकित्सक को चार्जशीट – स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी : सीएमएचओ डॉ. गुर्जर
बड़ाऊं में प्रभारी बदला, बड़ागांव में चिकित्सक को चार्जशीट – स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी : सीएमएचओ डॉ. गुर्जर

झुंझुनूं : स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने कड़ा रुख अपनाते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ाऊं के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को बदल दिया और बड़ागांव सीएचसी में लापरवाही बरतने पर एक चिकित्सक को 17सीसी चार्जशीट जारी की।
बड़ाऊं सीएचसी में प्रभारी डॉ. रतनलाल मीणा की सेवाओं से असंतोष और ग्रामीणों के साथ बने गतिरोध पर बीसीएमओ डॉ. हरीश यादव को जांच के लिए भेजा गया। रिपोर्ट के आधार पर डॉ. मीणा से प्रभारी पद का चार्ज वापस लेकर डॉ. नवीन को नया प्रभारी नियुक्त किया गया। सभी स्टाफ को अनुशासन और नियमों के पालन के निर्देश दिए गए।
उधर, बड़ागांव सीएचसी में रात में मरीज आने पर देरी से पहुंचने के मामले में सीएमएचओ ने बीसीएमओ डॉ. मुकेश भूपेश से जांच करवाई। ग्रामीणों के साथ वार्ता के बाद मामला सुलझा, लेकिन जांच रिपोर्ट के आधार पर चिकित्सक डॉ. मुस्कान को 17सीसी चार्जशीट थमाई गई।
सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने स्पष्ट चेतावनी दी कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और मरीजों के साथ सद्व्यवहार अनिवार्य है।